Rewari : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा कैशियर, लगा दिया सवा करोड़ का चूना

Rewari : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा कैशियर, लगा दिया सवा करोड़ का चूना
X
पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर एक पेट्रोल पंप का कैशियर साइबर ठगों के जाल में इस कदर उलझा कि उसने अपने 1.27 करोड़ रुपए गंवा दिए। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी

Rewari : पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर एक पेट्रोल पंप का कैशियर साइबर ठगों के जाल में इस कदर उलझा कि उसने अपने 1.27 करोड़ रुपए गंवा दिए। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिनमें उसकी रकम ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस शिकायत में बावल के नंद फिलिंग स्टेशन पर कैशियर की नौकरी करने वाले ओढ़ी निवासी दीपेंद्र ने बताया कि उसके पास 30 सितंबर को टेलीग्राम ऐप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। यह ऑफर दक्षा शेनॉय की आईडी से भेजा गया था। उसने पार्ट टाइम जॉब में रुचि दिखाई। उसकी अनुशिया कृष्ण्नन से चेट होने लगी। 30 सितंबर को उसके खाते में 800 रुपए डालकर उसे कंपनी ज्वाइन कराई गई। इसके बाद वह उससे टास्क खिलवाने लगे। उससे 2 अक्टूबर को 10 हजार रुपए एक खाते में डलवाए गए, जिसके बदले उसके खाते में 10083 रुपए भेज दिए गए। उसे विश्वास में लेते हुए दो बार 5 हजार रुपए और 24814 रुपए डलवाए। बदले में उसके खाते में 44690 रुपये डाल दिए गए। दीपेंद्र ने बताया कि इसके बाद वह उनके झांसे में आकर जाल में फंसता चला गया। उससे एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में 1.27 करोड़ रुपए डलवा लिए गए। बाद में उसे पता चला कि यह कंपनी पहले भी कई लोगों को मोटा चूना लगा चुकी है। उसकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी राहुल के अनुसार जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनका पता लगाकर सीज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : सेनेटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Tags

Next Story