Rewari : सीआइए ने मकान पर मारा छापा, आतिशबाजी के 2793 पैकेट जब्त

- दिवाली पर कई स्थानों पर किया जा रहा भंडारण, थोक विक्रेताओं ने शुरू की खुली बिक्री
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
Rewari : दिवाली पर्व करीब आते ही पटाखों की बिक्री और भंडारण का धंधा तेज हो गया है। थोक विक्रेताओं पर बंदिश नहीं होने के कारण पटाखों की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। इस माह पुलिस ने आतिशबाजी की दूसरी बार बड़ी खेप पकड़ी है। सीआईए की टीम ने बावल में एक मकान से आतिशबाजी के 2793 पैकेट बरामद किए गए हैं। दुकानदार मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
जिलाधीश की ओर से पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। दिवाली पर्व पर ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की छूट है। पटाखों की बिक्री से दिवाली पर्व पर दुकानदारों को मोटा मुनाफा होता है, जिस कारण प्रतिबंध के बावजूद इनकी बिक्री की जाती है। दिवाली से पहले ही दुकानदार पटाखों का अवैध भंडारण करना शुरू कर देते हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी पटाखों का भंडारण किया जाता है, जिनसे हादसा होने की आशंका रहती है। सूत्रों के अनुसार थोक व्यापारी इस समय पटाखों की फुटकर बिक्री से भी परहेज नहीं कर रहे। जिले में दो स्थानों पर पटाखों के होलसेल गोदाम हैं, जहां दिवाली पर खुली बिक्री की जा रही है। आतिशबाजी करने वाले लोगों ने अभी से दिवाली के लिए घरों में स्टॉक रखना शुरू कर दिया है। कई दुकानदार ग्रामीण क्षेत्रों से होलसेल का सामान खरीदने के लिए आने वाले दुकानदारों की मांग पूरी करने के लिए उन्हें पटाखे उपलब्ध करा रहे हैं। इससे पूर्व थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अनाजमंडी में एक दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। पुलिस ने दुकानदार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।
मकान में मिला आतिशबाजी का भंडार
सीआईए की टीम ने रात बावल के कानूनगो मोहल्ला में राधेश्याम के मकान में सर्च वारंट के साथ दबिश दी। मकन में बड़ी संख्या में आतिशबाजी के पैकेट रखे हुए थे। राधेश्याम पुलिस के पहुंचते ही मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सीआईए की टीम ने मकान से पटाखों, अनार, राकेट, फूलझड़ी व आतिशबाजी के अन्य सामान के 2793 पैकेट मौके से बरामद किए। आरोपी के खिलाफ बावल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : पिकअप ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS