Rewari : ऑनलाइन गेम में गंवाए कंपनी के पैसे, रच दिया लूट होने का नाटक

Rewari : ऑनलाइन गेम में गंवाए कंपनी के पैसे, रच दिया लूट होने का नाटक
X
माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ऑनलाइन गेम में लगभग 36 हजार रुपए गंवा बैठा। इसके बाद उसने पैसे छीनने का नाटक रच डाला। पुलिस ने उसके खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज करने हुए गिरफ्तार कर लिया।

Rewari : माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ऑनलाइन गेम में लगभग 36 हजार रुपए गंवा बैठा। इसके बाद उसने पैसे छीनने का नाटक रच डाला। पुलिस ने उसके खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज करने हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

महेंद्रगढ़ के सतनाली निवासी राकेश सिंह ने रामपुरा थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में मैनेजर है। फतेहाबाद के ढाबी कलां निवासी सोनू कंपनी में एफडीओ के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी के 36180 रुपए लेकर जमा कराने के लिए आ रहा था। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि राव गोपाल देव चौक के पास दो बाइक सवार युवक उससे नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक सवारों को काबू करने का प्रयास किया। सोनू से पूछताछ की तो वह सच को ज्यादा देर तक नहीं छुपा नहीं सका। उसने बताया कि कंपनी की राशि उसने ऑनलाइन गेम पर खर्च कर दी। पैसे छीनने की सूचना उसने गलत दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोने की चेन ने पैदा किया संदेह

पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट की सूचना देने वाला सोनू जब पुलिस के सामने आया तो उसके गले में सोने की चेन थी। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि लुटेरों की नजर उसकी चेन पर क्यों नहीं पड़ी। इसी संदेह के चलते उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जल्द ही सच उजागर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद 14 हजार रुपये रिकवर भी कर लिए।

यह भी पढ़ें - Jind : मूक-बधिर बच्चों के लिए नागरिक अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट की शुरू हुई सुविधा


Tags

Next Story