Rewari : बस स्टैंड का महंगा ठेका नहीं संभाल पाया ठेकेदार, किराया नहीं भरने पर सिक्योरिटी जब्त

Rewari : बस स्टैंड का महंगा ठेका नहीं संभाल पाया ठेकेदार, किराया नहीं भरने पर सिक्योरिटी जब्त
X
  • इस बार सवा लाख का छूटा था पार्किंग का ठेका, 2 महीने से बंद पड़ी पार्किंग की एक सप्ताह में दोबारा लगाई जाएगी बोली
  • जीएम रोडवेज ने बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज को परिसर में पार्किंग व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

Rewari : सरकुलर रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में दो महीने से साइकिल व बाइक स्टैंड में पार्किंग बंद चल रही है। करीब तीन महीने पहले खुली बोली लगाकर बस स्टैंड की पार्किंग का ठेका छोड़ा गया था, लेकिन इस बार पार्किंग का ठेका महंगा होने के कारण ठेकेदार रोडवेज डिपों को महीने का किराया नहीं जमा करा पाया, जिसके कारण करीब दो महीने से पार्किंग खाली पड़ी हुई है।

ठेकेदार की ओर से पार्किंग का किराया जमा नहीं कराने पर बोली के समय उसकी ओर से जमा कराई गई करीब 4 लाख की सिक्योरिटी भी जब्त की जा चुकी है। अब रेवाड़ी रोड़वेज डिपों पार्किंग का नया ठेका देने के लिए खुली बोली की तैयारी कर रहा है। करीब एक सप्ताह में बस स्टैंड की पार्किंग का दोबारा से ठेका छोड़ा जाएगा। दो महीने से बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से अव्यवस्था फैल रही है। लोग मनमर्जी के अनुसार कही भी अपना व्हीकल खड़ा करके चले जाते है। यहां तक कि बस स्टैंड के बीच वाले मेन रास्ते पर भी चौपहिया वाहन खड़े हो रहे है।

इस बार महंगा छूटा पार्किंग का ठेका

रोडवेज डिपों की ओर से तीन साल के लिए बस स्टैंड की पार्किंग का ठेका छोड़ा जाता है। इस बार ठेका करीब 1.25 लाख प्रति माह के हिसाब से छोड़ा गया। जो पहले के ठेकों के हिसाब से महंगा था। इससे पहले करीब 40 हजार प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी का ठेका छोड़ा जाता था। महंगा ठेका छूटने पर ठेकेदार किराया नहीं जमा करा पाया और उसकी चार महीने की जमा की गई 4 लाख की सिक्योरिटी जब्त हो गई। अब एक सप्ताह के अंदर पार्किंग का ठेका देने के लिए फिर से बोली लगाई जाएगी।

अस्त-व्यस्त पार्किंग से बिगड़ रही व्यवस्था

इन दिनों बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थित ढंग से अपने व्हीकल खड़े करके जा रहे है। इस जगहों पर वाहनों को सिर्फ कुछ समय के लिए ही यात्री को छोड़ने व ले जाने के लिए ही किया जा सकता है, लेकिन बस स्टैंड परिसर में पूरे दिन काफी संख्या में व्हीकल जगह रोके खड़े रहते है। काफी वाहन चालक को अपने चौपहिया वाहन रास्ते में खड़ा करके चले जाते है तथा काफी लोग रेाडवेज कर्मचारियों की पार्किंग व पुलिस चौकी के पास अपना व्हीकल खड़ा कर रहे है। यहां तक कि सरकुलर रोड के कुछ दुकानदार भी बस स्टैंड परिसर में अपने वाहन खड़ा कर रहे है।

चौकी इंचार्ज को दिए निर्देश

बिगड़ती पार्किंग व्यवस्था को लेकर जीएम रोडवेज डिपो की ओर से बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज को नोटिस दिया गया है। नोटिस में कर्मचारियों की पार्किंग व पुलिस चौकी के पास खड़े हो रहे व्हीकलों का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि इन जगह पर व्हीकल खड़े होने से रास्ता बंद हो रहा है, जिससे कोई व्यक्ति पैदल तक नहीं निकल सकता है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को पार्किंग की तरफ ध्यान देकर अनाधिकृत व्हीकल खड़ा न होने देने के निर्देश दिए है।

दोबारा लगेगी पार्किंग की बोली

बिल्डिंग क्लर्क शमशेर सिंह ने बताया कि पार्किंग लेने वाले ठेकेदार की ओर से किराया जमा नहीं कराने के कारण ठेकार रद करके उसकी सिक्योरिटी जब्त कर ली गई है। अब करीब एक सप्ताह में बस स्टैंड पार्किंग का ठेका देने के लिए दोबारा बोली लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम

Tags

Next Story