डीटीपी ने दो अवैध कॉलोनियों पर चलाई जेसीबी, पांच एकड़ में डीपीसी और चारदीवारी किए ध्वस्त

डीटीपी ने दो अवैध कॉलोनियों पर चलाई जेसीबी, पांच एकड़ में डीपीसी और चारदीवारी किए ध्वस्त
X
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार पीला पंजा चलाया जा रहा है। रेवाड़ी में डीटीपी की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में करीब 5 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त कर दिए।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: डीटीपी की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में डीटीपी की टीम ने दो स्थानों पर करीब 5 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त कर दिए। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण डीटीपी की कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ। इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों में निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

डीटीपी मंदीप सिहाग के निर्देश पर शुक्रवार को विभाग की एक टीम जेसीबी लेकर पहले दिल्ली रोड पर पहुंची। वहां 3 एकड़ जमीन में विकसित की जा रही कॉलोनी के निमार्ण धराशाही कर दिए। इस जमीन पर जेसीबी मशीन से 14 डीपीसी और 3 चारदीवारी तोड़ दी गई। इसके बाद डीटीपी की टीम रामगढ़ रोड पर बुड़ानी की राजस्व सीमा में पहुंची। वहां टीम ने 2 एकड़ में बन रही 4 डीपीसी ध्वस्त कर दी। प्लॉट काटकर खड़े किए गए आरसीसी पोल भी उखाड़ दिए गए। पुलिस बल मौजूद होने के कारण निर्माण करने वाले लोग डीटीपी की कार्रवाई का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। डीटीपी की टीम कुछ अन्य कॉलोनियों में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकती है।

प्लॉटिंग से बाज नहीं आ रहे डीलर

प्रदेश सरकार की अनियमित कॉलोनियों को रेगुलर करने की घोषणा का प्रॉपर्टी डीलर और कॉलोनाइजर जमकर फायदा उठा रहे हैं। लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का भरोसा दिलाते हुए यह लोग महंगे दामों पर प्लाट बेचने में कामयाब हो जाते हैं। इसके बाद जब खरीददार प्लाटों पर निर्माण शुरू करते हैं, तो डीटीपी की टीम उनके अरमानों पर पानी फेर देती है। इससे अनियमित कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वाले लोगों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है।

कई जगह चल रहा प्लॉटिंग का खेल

इस समय भी लोगों को गुमराह करते हुए कई प्रॉपर्टी डीलर अवैध रूप से प्लॉटिंग का कार्य कर रहे हैं। बरेली रोड पर बूढपुर के निकट गत वर्ष कई निर्माण डीटीपी की टीम ने तोड़ दिए थे। तोड़े गए निर्माण फिर से बना लिए गए हैं। इस रोड पर कई स्थानों पर निर्माण चल रहे हैं। कई जगह तो रातों-रात निर्माण किए जा रहे हैं। बावल और बोलनी रोड पर भी कंट्रोल्ड एरिया में निर्माण किए जा रहे हैं। डीटीपी का कार्रवाई का डीलरों की सेहत पर कोई खास असर नहीं हो रहा है।

जानकारी के बाद ही खरीदें प्लॉट

डीटीपी मंदीप सिहाग का कहना है कि कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्लॉट खरीदने वाले लोगों को नुकसान से बचने के लिए पहले डीटीपी कार्यालय आकर कॉलोनी को नियमित होने के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। उन्हें प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध कॉलोनियां विकसित की जाएगी, विभाग की ओर से उन्हें तोड़ने की कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story