गाड़ी चालक निकला लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: धारूहेड़ा के एपेक्स अस्पताल में लेडी डॉक्टर के तीन लाख रुपए व सोने के कड़े सहित एटीएम और चेकबुक का बैग चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। सेक्टर-6 स्थित अपेक्स अस्पताल के डॉ. आरके सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने गत वर्ष 23 दिसंबर को पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि उसने अपना बैग ऑफिस में रखकर गेट बंद कर दिया था। वह ओटी में मरीजों को देखने के लिए गई थी। जब ओटी से वापस आई तो उसे बैग गायब मिला। बैग में 3 लाख रुपए, सोने का कड़ा, एटीएम कार्ड और साइन की हुई चेकबुक थी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहले गाड़ी चलाता था मुख्य आरोपी
पुलिस ने चोरी के इस मामले में यूपी के समाना निवासी आकाश राणा, राजस्थान के भिवाड़ी निवासी भिवाड़ी निवासी आकाश मिश्रा, राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी हिमांशु नरुका व भिवाड़ी में रह रहे बिहार के जगवंडी निवासी कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आकाश राणा पहले डॉक्टर की गाड़ी पर ड्राइवर था। उसे वारदात से कुछ समय पहले ही हटाया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है।© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS