Rewari : सीआरपीएफ जवान का ड्यूटी के दौरान निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Rewari : गांव खरखड़ी निवासी सीआरपीएफ की 144वीं बटालियन में एएसआई के पद कार्यरत 45 वर्षीय जवाहर सिंह का श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां जवान को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पार्थिव शरीर के साथ आई सीआरपीएफ की टुकड़ी ने जवान को बंदूकों से सलामी दी। प्रशासन की ओर से रामपुरा थाने के प्रभारी मुकेश कुमार ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत जवाहर सिंह अपने पीछे 15 वर्षीय बेटी खुशी, 17 वर्षीय बेटा जतिन, पत्नी नीलम, 80 वर्षीय पिता रामचंद्र व 75 वर्षीय मां विद्या देवी छोड़ गए हैं। अंत्येष्टि में पूर्व मंत्री डाॅ. एमएल रंगा, सरपंच सोनू, जिला पार्षद रेखा भाड़ावास व महेंद्र बालावास, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य दीपक, सूबेदार होशियार सिंह, एडवोकेट हिम्मत सिंह व होशियार सिंह भी शामिल हुए। पूर्व मंत्री डाॅ. रंगा ने केंद्र सरकार से दिवंगत को शहीद का दर्जा देने की मांग की ताकि परिवार को आर्थिक परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। सीआरपीएफ के अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि जवाहर सिंह को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : छापेमारी में जमीन के इंतकाल, रजिस्ट्ररी संबंधित 195 मामले मिले लंबित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS