Rewari : नगर परिषद की अंधेरगर्दी से शहर में फिर अंधेरा

Rewari : नगर परिषद की अंधेरगर्दी से शहर में फिर अंधेरा
X
  • बिल नहीं भरने पर स्ट्रीट लाइटों का कटा कनेक्शन
  • बिजली निगम का नगर परिषद पर 7.65 करोड़ का बिल बकाया

Rewari : नगर परिषद अंधेरगर्दी का पर्याय बन चुकी है। नगर परिषद की ओर से ढाई साल से अधिक समय से स्ट्रीट लाइटों का बिजली बिल नहीं जमा कराया है। बिल जमा नहीं कराने पर बिजली निगम ने कार्रवाई करके शहर में कई मार्गो की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया, जिससे एक बार फिर से शहर के इन मार्गो पर अंधेरा छा गया है। नगर परिषद पर बिजली निगम का 7.65 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। वीरवार को सिटी-2 के एसडीओ मनीष सनवाल ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ बकाया बिल का लेकर बैठक की तथा जल्द भुगतान करने का आग्रह किया ताकि शहर की स्ट्रीट लाइटें निर्बाध रूप से सुचारू रह सके।

नगर परिषद ने बिजली निगम का बिजली बिल न भरने को आदत में शुमार कर लिया है। लंबे समय तक बिजली बिल नहीं भरने के कारण नगर परिषद कई बाद बिजली निगम का निशाना बन चुका है। इससे पहले भी स्ट्रीट लाइटों व नगर परिषद कार्यालय का बिजली बिल न भरने पर कनेक्शन काटे जा चुके है। नगर परिषद कार्यालय का दो बार कनेक्शन काटा जा चुका है। इसी वर्ष फरवरी माह में बिजली निगम की ओर से नगर परिषद कार्यालय को बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। बाद में बिल जमा कराने पर कनेक्शन जोड़ा गया। नगर परिषद की ओर से 31 मार्च 2021 को 5,73,435 रुपए का बिजली बिल भरा गया था। उसके बाद से नगर परिषद ने स्ट्रीट लाइटों का बिजली बिल जमा नहीं कराया है। बिजली निगम की ओर से बिल नहीं भरने पर कई मार्गो की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन फिर से काट दिया है। नगर परिषद पर बिजली निगम का करीब 7.65 करोड़ का बिजली बिल बकाया है, जिसमें सिटी-1 का 2.31 करोड़, सिटी-2 का 5.23 करोड़ व सबर वन का 21 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है।

कनेक्शन कटने से इन मार्गो पर हुआ अंधेरा

बिजली निगम के सिटी-2 एसडीओ के आदेश पर सेक्टर-4 बाइपास, दिल्ली रोड, कालाका रोड, धारूहेड़ा चुंगी से अभय सिंह चौक, बंजारवाड़ा के पास, छीपटवाड़ा व खासापुरा एरिये की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे गए हैं। नगर परिषद की ओर से बिजली का बिल नहीं भरने से सर्दी में कोहरे के समय मार्गो पर अंधेरा होने से वाहन चालकों व शहर वासियों के लिए फिर से परेशानी पैदा हो गई है। नगर परिषद की ओर से लंबे समय से बंद शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का हाल ही में टेंडर किया गया था, जिसके बाद शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त होकर मार्गो को रोशन कर रही थी।

बिल जमा नहीं कराने पर की कार्रवाई

एसडीओ सिटी-दो मनीष सनवाल ने बताया कि बिजली निगम की ओर से नगर परिषद को बकाया बिल जमा कराने के लिए रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन नगर परिषद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण कई मार्गो के कनेक्शन काटने पड़े।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal की घोषणा : प्रदेश के 13 जिलों की 210 कॉलोनियां होगी नियमित



Tags

Next Story