Rewari : चाकू व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, 2 भाइयों की हालत गंभीर

Rewari : बधराना में शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक युवक को समझाने गए पड़ोस के युवक पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसे बचाने गए उसके भाई पर भी हमला कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कर्मबीर ने बताया कि शाम के समय वह चचेरे भाई के साथ घर पर ही था। उसने आरोप लगाया कि पड़ोस का युवक मोनू शराब के नशे में उसके चचेरे भाई अजीत को गालियां व धमकी देने लगा। अजीत का भाई रणजीत उसे समझाने के लिए गया तो मोनू के परिजनों ने उस पर कुल्हाड़ी, चाकू व बांकड़ी से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई अजीत वहां पहुंचा तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
ट्रॉमा सेंटर से रेफर किए गए दोनों
दोनों को गंभीरावस्था में सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - Nuh : आइटीसी ग्रैंड भारत में होने वाली शेरपा बैठक को लेकर प्रशासन अलर्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS