Rewari : नाकेबंदी के बावजूद निकल गए बदमाश, अंधेरे में तीर चलाती रही पुलिस

Rewari : नाकेबंदी के बावजूद निकल गए बदमाश, अंधेरे में तीर चलाती रही पुलिस
X
संगवाड़ी के निकट गत सोमवार को हुई एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद गोली लगने के बावजूद बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। अंधेरे में तीर मारते हुए की गई पुलिस की नाकेबंदी भी बदमाशों को दबोचने में कामयाब नहीं रही।

Rewari : संगवाड़ी के निकट गत सोमवार को हुई एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद गोली लगने के बावजूद बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। अंधेरे में तीर मारते हुए की गई पुलिस की नाकेबंदी भी बदमाशों को दबोचने में कामयाब नहीं रही। दो बदमाश महेंद्रगढ़ की पपला गैंग से जुड़े हुए हैं, जिनमें से एक पर राजस्थान पुलिस न 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है।

मुठभेड़ के बाद एक बदमाश बलवान उर्फ बल्लू को कंधे पर गोली लगी थी। इसके बाद वह संगवाड़ी में अपने जानकार टीटू के साथ बाइक पर रोहतक हाइवे पर निकल गया। पुलिस ने नाकेबंदी भी की, परंतु इसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। दूसरे बदमाश बलवान पर राजस्थान और हरियाणा के पुलिस थानों में हत्या व हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। उस पर राजस्थान पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है। बदमाशों के करीब पहुंचने के बावजूद एसटीएफ और पुलिस के हाथों से उनका बचकर निकलना पुलिस कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है। कसोला एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - HTET परीक्षा परिणाम : तीनों लेवल में 1313 ही उत्तीर्ण, इनमें अकेले 832 महिला शामिल

Tags

Next Story