रेवाड़ी : डाॅ. बनवारी लाल बोले- हर गांव में पैक्स खोलने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

रेवाड़ी : डाॅ. बनवारी लाल बोले- हर गांव में पैक्स खोलने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
X
सहकारिता मंत्री ने रेवाड़ी जिले के गांव नांगल तेजू में पैक्स सेल पॉइंट की दुकानों व 100 मीट्रिक टन गोदाम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य के हर गांव में पैक्स खोलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को जल्द ही बहुउपयोगी बनाया जाएगा।

रेवाड़ी। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा है कि जब से केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय अमित शाह ने संभाला है, तब से सहकारिता विभाग में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। हरियाणा की सभी 751 पैक्स को आगामी 3 महीनों में कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा, जिससे इनमें आधुनिकता आएगी और पारदर्शिता में भी बढ़ोतरी होगी।

सहकारिता मंत्री ने रेवाड़ी जिले के गांव नांगल तेजू में पैक्स सेल पॉइंट की दुकानों व 100 मीट्रिक टन गोदाम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य के हर गांव में पैक्स खोलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को जल्द ही बहुउपयोगी बनाया जाएगा, जिससे पैक्स में हैफेड, डेयरी व सुगरफेड के उत्पाद भी पैक्स के जरिये नागरिकों को उपलब्ध हो सकेंगे व साथ ही रोजगार संबंधित अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने का स्वप्न सहकारिता की भावना से ही साकार होगा। सहकारिता की सांझा डेयरी जैसी योजनाएं गरीब परिवारों के लिए बहुत ही कारगर साबित होंगी और इससे प्रत्येक महिला एवं युवा को जोड़कर विशेषकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने गांव नांगल तेजू के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।

Tags

Next Story