रेवाड़ी : खाना बना रहे वृद्ध पिता को शराबी बेटे ने बेरहमी से पीटा

रेवाड़ी : खाना बना रहे वृद्ध पिता को शराबी बेटे ने बेरहमी से पीटा
X
अस्पताल में उपचाराधीन लगभग 70 वर्षीय जयदयाल ने आरोप लगाया कि उसका छोटा बेटा अनिल शराब का आदि है। उसकी शराब की लत से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गांव ऊंचा में एक कलयुगी शराबी बेटे ने अपने वृद्ध पिता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। वृद्ध को खोल सीएचसी में दाखिल कराया गया है। थाना खोल पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।

अस्पताल में उपचाराधीन लगभग 70 वर्षीय जयदयाल ने आरोप लगाया कि उसका छोटा बेटा अनिल शराब का आदि है। उसकी शराब की लत से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है। जयदयाल की पत्नी बिमला कई दिनों से बीमार चल रही है। मंगलवार सुबह वह अपना और अपनी पत्नी का खाना बना रहा था। इसी दौरान उसके बेटे अनिल ने उस पर थप्पड़-मुक्कों से हमला कर दिया। मुंह पर आई गहरी चोटों के कारण वह लहूलुहान हो गया। पड़ोस के लोगों ने उसे छुड़वाने के बाद अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने वृद्ध के बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tags

Next Story