Rewari : भूजल स्तर उठाने की शुरू हुई कवायद, कृष्णावती नदी में छोड़ रहे नहरी पानी

Rewari : भूजल स्तर उठाने की शुरू हुई कवायद, कृष्णावती नदी में छोड़ रहे नहरी पानी
X
सिंचाई विभाग की ओर से जिले के खंड खोल में मंदौला-निमोठ व ढाणी ठेठराबाद के पास से होकर गुजर रही कृष्णावती नदी में नहर के पानी को 9 स्टेज में 250 फीट ऊपर उठाकर पाइप लाइन से यमुना का पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग की ओर से नदी की सफाई कर नहर से जोड़ा गया है।

Rewari : सरकार की ओर से भूजल प्रबंधन को ध्यान में रखकर अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो वर्तमान समय की आवश्यकता भी है। जिला सिंचाई विभाग की ओर से गिरते भूजल स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग की ओर से जिले के खंड खोल में मंदौला-निमोठ व ढाणी ठेठराबाद के पास से होकर गुजर रही कृष्णावती नदी में नहर के पानी को 9 स्टेज में 250 फीट ऊपर उठाकर पाइप लाइन से यमुना का पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग की ओर से नदी की सफाई कर नहर से जोड़ा गया है।

कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग अमर मलिक ने बताया कि विभाग की ओर से बरसात के दिनों में पानी को कृष्णावती नदी में छोड़ा जाता है। विभाग की ओर से प्रतिदिन 10 क्यूसिक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज होता रहता है, जिससे भूजल स्तर ऊपर उठेगा। प्रदेश सरकार जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय ले रही है ताकि जमीन का भू-जल स्तर ऊपर उठाया जा सके और किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न आए। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्या के मौजूदा दौर में वाटर रिचार्जिंग सबसे बड़ी चुनौती है। विभाग की ओर से जल स्रोतों को सहेजने और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए नालों का ट्रीटमेंट कर पानी को सहेजने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Rewari : नेशनल हाइवे पर टकराए 4 वाहन, गाड़ी कलीनर की मौत

Tags

Next Story