Rewari : पुत्रवधु लाने पंचायत गया बुजुर्ग, अपमानित किया तो निगला जहरीला पदार्थ

Rewari : पुत्रवधु लाने पंचायत गया बुजुर्ग, अपमानित किया तो निगला जहरीला पदार्थ
X
नाराज होकर गई पुत्रवधु को लाने के लिए बुजुर्ग पंचायत लेकर बेटे की ससुराल गया था। पंचायत के बीच बेटों के ससुराल पक्ष की ओर से बुजुर्ग को अपमानित किए जाने के बाद उसने घर लौटकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने बेटों के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Rewari : खुर्मपुर का एक बुजुर्ग नाराज होकर गई पुत्रवधु को लाने के लिए पंचायत लेकर बेटे की ससुराल गया था। पंचायत के बीच बेटों के ससुराल पक्ष की ओर से बुजुर्ग को अपमानित किए जाने के बाद उसने घर लौटकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके बेटों के ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या (suicide) के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रकाश के दो पोतों मनजीत व अमित की शादी राजस्थान के जाट भगोला निवासी दलीप की बेटियों प्रवेश व नीतू के साथ हुई थी। दोनों बहन 29 जुलाई को झगड़ा करके बच्चों सहित मायके चली गई। दोनों को घर लाने के लिए मनजीत व अमित का पिता 45 वर्षीय शेरसिंह गांव की पंचायत लेकर मंगलवार सुबह भगोला गया। शेरसिंह के पिता प्रकाश ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि पंचायत के बीच उसके बेटे शेरसिंह को गालियां देते हुए जमकर अपमानित किया गया। इसके बाद वह क्रूजर गाड़ी लेकर गांव आ गया। जब वह गांव पहुंचे तो शेरसिंह गाड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस को मौके पर बुलाकर शेरसिंह को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : अन्ना मद्रास डोसा का मालिक साइबर ठगी का शिकार






Tags

Next Story