Rewari : आईएमटी बावल में ड्राइवरोंको प्रशिक्षण दे रही बसों से कर्मचारियों को खतरा

Rewari : आईएमटी बावल की सड़कों पर हरियाणा रोडवेज की ओर से ड्राइवरों और हैवी लाइसेंस के ड्राइवर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो यहां के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की भी दुर्घटना हो सकती है। आईएमटी बावल में एक बार में 7 से 8 बसें ड्राइवरों को प्रशिक्षण देने आती है। आईएमटी बावल गुरुग्राम (Gurugram) और मानेसर के बाद सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें काफी संख्या में वर्कर काम करते हैं।
पवन यादव पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी बावल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से किसी भी अप्रिय घटना के होने की संभावना रहती है। यह प्रशिक्षण किसी ऐसे क्षेत्र में होना चाहिए, जहां पर आवाजाही नहीं हो। जबकि बावल में काफी ज्यादा संख्या में कर्मचारी कंपनियों में काम करते हैं। इस तरह का रिस्क हरियाणा रोडवेज को नहीं लेना चाहिए। इसके लिए एचएसआईआईडीसी की ओर से कोई लिखित में अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में यह प्रशिक्षण बिल्कुल गलत है। हरियाणा रोडवेज को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Narnaul : जनसंवाद में जिस कार्यकर्ता के घर सीएम ने किया भोजन, वहां मिली बिजली चोरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS