Rewari : लाखों खर्च करने के बाद भी पीने के मीठे पानी को तरस रहे लोग

- 4 साल में भी शुरू नहीं हुआ लाखों की लागत से बना बूस्टिंग स्टेशन
- बूस्टिंग स्टेशन शुरू करने को लेकर विधायक से मंत्री तक नहीं हो रही सुनवाई
Rewari : सरकार की ओर से हर घर जल-हर घर नल योजना के तहत सभी को पानी मुहैया कराने की बात कही जा रही है, लेकिन काफी जगह अभी भी लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव बंगड़वा में जन स्वास्थ्य (Public Health) एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से चार साल पहले बना बूस्टिंग स्टेशन इसका उदाहरण है। 15 अक्टूबर 2019 को 12 लाख 46 हजार 348 रुपये की लागत बना बूस्टिंग स्टेशन आज तक चालू नहीं हो पाया है। स्थानीय विधायक से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
समाजसेवी युद्धवीर ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि गांव बंगड़वा में बूस्टिंग स्टेशन 2019 से बना हुआ है, लेकिन सरकारी कार्यशैली के कारण आज तक उसको पूर्ण रूप से चालू नहीं किया गया। बुस्टिंग स्टेशन में लगाए गए बिजली कनेक्शन की केबल भी पेड़ से बांधी हुई है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस संबंध में विभाग के जेई व एक्सईन से मुलाकात की जा चुकी है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई तक नहीं की गई। गांव में नहरी पानी आधारित मीठे पानी की सप्लाई नहीं है, जिस कारण पानी की किल्लत रहती है। सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। ग्रामीणों ने इस योजना को शीघ्रता से पूर्ण करने की मांग की, ताकि गांव को इसका लाभ मिल सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS