Rewari : मेडिकल स्टोर पर मिलीं एक्सपायर दवाएं, सीएम फ्लाइंग ने किया सील

Rewari News : सीएम फ्लाइंग (CM Flying) के डीएसपी राजेश चेंची के निर्देश पर मंगलवार को एसआई सत्येंद्र कुमार ने ड्रग कंट्रोलर के साथ महेंद्रगढ़ रोड पर नारनौल रेलवे फाटक के समीप एक मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर रेड की। रेड के दौरान मेडिकल स्टोर से कई एक्सपायरी डेट की दवाएं (Expiry Medicines) मिलीं। मेडिकल स्टोर पर फॉर्मासिस्ट (Pharmacist) भी नहीं दिया। कई अन्य अनियमितताओं के चलते सीएम फ्लाइंग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अमित मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश चेंची ने एसआई सत्येंद्र कुमार को ड्रग कंट्रोलर के साथ मेडिकल स्टोर पर रेड करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच के बाद मेडिकल स्टोर पर कई एक्सपायरी डेड की दवाएं मिलीं। मेडिकल स्टोर में सफाई व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था। स्टोर पर मौजूद रोलियावास निवासी सुभाष से जब फार्मासिस्ट का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो उसने सुमनलता के नाम से बना लाइसेंस दिखा दिया। इस तरह मेडिकल स्टोर किसी अन्य नाम से चलाया जाने की बात सामने आई। मेडिकल स्टोर के अंदर गंदगी के अंबार लगे हुए थे, जो नियमों की उल्लंघना करने की श्रेणी में आता है। सीएम फ्लाइंग और ड्रग कंट्रोलर ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई : मेडिकल स्टोर के संचालन में अनियमितताओं से लेकर एक्सपायरी डेट की दवाएं होने की सूचना मिली थी। रेड के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है। - राजेश चेंची, डीएसपी, सीएम फ्लाइंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS