Rewari : हमले का विरोध करने पर फायरिंग, गोली लगने से बच गए 3 लोग

Rewari : हमले का विरोध करने पर फायरिंग, गोली लगने से बच गए 3 लोग
X
कार सवार तीन युवकों ने विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे तीन युवकों पर फाररिंग कर दी। फायरिंग में तीन दोस्त बाल-बाल बच गए। कार और बाइक पर आए हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। कसोला थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। साथ ही कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Rewari : गुरूटेक सिटी के पास गत रात्रि कार सवार तीन युवकों ने विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे तीन युवकों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन दोस्त बाल-बाल बच गए। कार और बाइक पर आए हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। कसोला थाना पुलिस (Police) ने सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, परंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

शहबाजपुर खालसा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गुरूटेक सिटी के पास दुकान है। रात को उसकी दुकान पर वह दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसके दोस्त शहबाजपुर खालसा निवासी रोहित ने उसे फोन पर बताया कि उसका गांव के ही सत्यम पंडित के साथ दिन में विवाद हो गया था। संदीप ने बताया कि दोनों के बीच सुलह कराने के लिए उसने सत्यम पंडित से बात की तो सत्यम ने रोहित को शराब के ठेके पर बुलाने के लिए कहा। रात को उसने रोहित को बुला लिया। रोहित अपने एक साथी के साथ आ गया। जब वह शराब के ठेके की ओर जाने लगे तो 6-7 लड़कों ने लाठियों के साथ उन पर हमला कर दिया। उन्होंने भी दुकान से हमले का जवाब देने के लिए लाठियां निकाल ली। इसी दौरान एक कार में आए पदैयावास निवासी राजपाल और उसके दो साथियों ने पिस्तोल निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। उस पर दो गालियां दागी गई, परंतु जमीन पर बैठ जाने के कारण वह गोली लगने से बच गया।

कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रसास का केस दर्ज

संदीप ने बताया कि पुलिस को फोन करने के बाद फायरिंग करने वाले लोगों ने धमकी दी कि वह रोहित को मारने के लिए आए थे। अब उसे मारकर ही दम लेंगे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद ही आरोपियों को काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : पैरालंपिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में दम दिखाएगा योगेश


Tags

Next Story