Rewari : दो घंटे में पांच लाख की गैस हुई बर्बाद, नप को थमाया नोटिस

Rewari : दो घंटे में पांच लाख की गैस हुई बर्बाद, नप को थमाया नोटिस
X
9 जुलाई को धारूहेड़ा नगर पालिका (Municipality) की ओर से कराई गई खुदाई के दौरान आइजीएल की ओर से सेक्टर चार व छह में घरों में गैस आपूर्ति (Gas supply) के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे काफी गैस रिसाव हो गया था।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा के सेक्टर-चार स्थित सुभाष चौक के समीप नाले (Drain) की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त हुई आइजीएल गैस पाइप लाइन के कारण 5 लाख से अधिक कीमत की गैस बर्बाद हो गई। गैस कंपनी की आपातकालीन टीम द्वारा गैस रिवास से हुई क्षति की भरपाई के लिए नगरपालिका को नोटिस थमा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि एक माह के दौरान बर्बाद हुई गैस (gas) व पाइप लाइन मेंटीनेंस का चार्ज नहीं दिया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 9 जुलाई को धारूहेड़ा नगर पालिका की ओर से कराई गई खुदाई के दौरान आइजीएल की ओर से सेक्टर चार व छह में घरों में गैस आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे काफी गैस रिसाव हो गया था। गैस रिसाव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कंपनी की आपातकालीन टीम ने गैस को बंद करवाने के बाद पाइप लाइन का ठीक कराया था।

धारूहेड़ा में आईजीएल कंपनी के फायरमैन प्यारेलाल ने बताया कि करीब दो घंटे रिसाव से 5 लाख से अधिक गैस बर्बाद हो गई है। रिसाव से हुए नुकसान व पाइप लाइन की मरम्मत का भुगतान करने के लिए नगरपालिका को नोटिस भेजा गया है। पाइप लाइन के लिए जगह-जगह संकेतक लगे हुए है। जेसीबी चालक की लापरवाही से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

Tags

Next Story