Rewari : अफसरों की शह पर अतिक्रमण का खेल, हटाने की बजाय वसूली पर पूरा जोर, कब्जा करने की होड़

- बस स्टैंड के पास लगने वाली रेहड़ियों से लगा रहता है जाम
- नपा की जमीन पर भी कब्जा करने में दुकानदार नहीं पीछे
Rewari : नगर पालिका अधिकारियों की मेहरबानी के चलते बाजार से लेकर बस स्टैंड एरिया तक में जहां अतिक्रमण की भरमार दिन भर जाम का कारण बन रही है, तो मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नगर पालिका की जमीन पर कब्जा जमाने से भी पीछे नहीं हटते। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से मंथली वसूली का खेल पर्दे के पीछे जमकर खेला जा रहा है, जिसमें जूनियर लेवल के अधिकारी और कर्मचारी जेब गर्म करने का काम कर रहे हैं।
अतिक्रमण के कारण कस्बे के सभी मार्ग संकुचित हो चुके हैं। बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से रेहड़ियां लगाई जा रही हैं। बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। नेशनल हाइवे पास होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक रहने से अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेहड़ी लगाने वालों से लेकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों तक से मंथली वसूली जा रही है। भगत सिंह चौक व दूसरे प्रमुख स्थानों पर फल व सब्जी विक्रेताओं से 12 हजार रुपए तक मासिक वसूली की जा रही है। सड़क पर खड़ी होने वाली रेहड़ियों के कारण प्रमुख चौक दिन भर जाम का नजारा पेश कर रहे हैं। नपा अधिकारियों की ओर से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ काफी समय से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा, जिसकी सजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रही है। फुटपाथ पर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने कब्जे किए हुए हैं। लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई की जमीन पर लगने वाली रेहड़ियों से भी वूसली की जा रही है।
अवैध कब्जों की भरमार
नपा प्रशासन की अनदेखी के चलते सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। सरकुलर रोड पर कुछ दुकानदारों ने नगर पालिका की जमीन से मार्केट का रास्ता निकाल लिया है। फिरनी की जमीन को कई लोग हथिया चुके हैं। नपा अपनी जमीन को खाली कराने की बजाय अपनी कार्रवाई को नोटिस देने तक सीमित रखे हुए है। नेशनल हाइवे पर नपा की हाड़ाहेड़ी की दो कनाल जमीन पर कई लोगों ने कब्जे हुए हैं। फिरनी पर भी कई लोगों के कब्जे हैं, जिनकी पैमाइश तक पूरी नहीं कराई गई। नंदरामपुर बास रोड से हरिजन चौपाल तक फिरनी की निशानदेही तक नहीं कराई गई है।
लिखा जाएगा अफसरों को पत्र
चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि अवैध कब्जों व अतिक्रमण को हटवाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। अतिक्रमण करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनसे मंथली वसूलने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें - Jind : कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार पिता की मौत, बेटी गंभीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS