युवती को बनाया था ठगी का शिकार, पुलिस ने ठग को गुरुग्राम से दबोचा

युवती को बनाया था ठगी का शिकार, पुलिस ने ठग को गुरुग्राम से दबोचा
X
रेवाड़ी में साइबर ठगों ने एक युवती से 1 लाख 94 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: साउथ रेंज साइबर पुलिस थाना स्टाफ ने एक युवती को 1.94 लाख रुपए की साइबर ठगी का शिकार बनाने के आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कब्जे से ठगी राशि बरामद करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गत वर्ष अक्टूबर माह में कुतुबपुर निवासी प्रियंका ने साइबर थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसके नंबर पर कुछ पेमेंट ट्रांसफर करने की बात कहते हुए एक लिंक भेजा था। पेमेंट ट्रांसफर करने के बहाने उसके खाते से 1.94 लाख रुपए क्रेडिट कार्ड के लिए ट्रांसफर कर लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू की थी। एसएचओ राहुल ने केस की जांच एएसआई अमित कुमार को सौंपी थी।

मशक्कत के बाद फंसा आरोपी

डीएसपी अमित भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस केस की जांच का कार्य एएसआई अमित कुमार ने शुरू किया था। जांच के दौरान ट्रांसफर की गई रकम के खाते का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। इस केस में पुलिस ने मेवात के लहरवाड़ी निवासी असलम को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से ठगी की 1.92 रुपए की राशि बरामद की गई है।


Tags

Next Story