रेवाड़ी : अरेस्ट वारंट से घबराए एचएसवीपी अफसर, जमा कराए 9 केसों के 4 करोड़

रेवाड़ी : अरेस्ट वारंट से घबराए एचएसवीपी अफसर, जमा कराए 9 केसों के 4 करोड़
X
  • एएसजे कोर्ट ने जारी किए थे चीफ एडमिनिस्ट्रेटर और गुरूग्राम एडमिनिस्ट्रेटर के अरेस्ट वारंट
  • 22 मार्च तक दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को दिए थे आदेश

हरिभूमि न्यूज रेवाड़ी । एसएचवीपी की तरफ से अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन की हर्जाना राशि का कोर्ट के बार-बार आदेशों के बावजूद भुगतान नहीं करने के मामले में दो अफसरों के अरेस्ट वारंट अपना काम कर गए। एचएसवीपी के अधिकारियों ने 9 केसों में किसानों के पेंडिंग 4 करोड़ 2 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के बाद कोर्ट को अवगत करवा दिया।

एएसजे डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में चल रहे विजय व अन्य बनाम हरियाणा राज्य एवं अन्य केस के तहत बार-बार राशि जमा नहीं कराने पर एचएसवीपी के दोनों शीर्ष अधिकारियों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी जब दोनों अधिकारी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी जब दोनों अधिकारियों की सेहत पर असर नहीं पड़ा तो 14 मार्च को एएसजे डाॅ. सुशील कुमार गर्ग ने दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए।

सुनिश्चित कर दी थी गिरफ्तारी

एएसजे डाॅ. सुशील कुमार गर्ग ने एसपी को आदेश जारी किए थे कि दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी करने के लिए रेवाड़ी के किसी डीएसपी की ड्यूटी लगाए। डीएसपी 22 मार्च को या तो दोनों अधिकारियों को कोर्ट में पेश करें या फिर खुद पेश होकर गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बताएं। इसके बाद एचएसवीपी के अधिकारियों में खलबली मच गई। एचएसवीपी ने 9 मामलों में 40141275 रुपये की राशि बैंक खातों में जमा कराने के बाद कोर्ट को सूचित कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को राहत दे दी। हालांकि अभी अन्य मामलों में भुगतान किया जाना शेष है।


Tags

Next Story