रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई

रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई
X
रेवाड़ी में दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन कोविड स्पेशल जेल से 9 मई को 13 बंदियों के फरार होने के मामले में सरकार की कड़ी कार्रवाई की है।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी में दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन कोविड स्पेशल जेल से 9 मई को 13 बंदियों के फरार होने में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार व डिप्टी सुपरिटेंडेंट नरेश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। जिनमें से अब तक 8 बंदियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पांच अभी भी फरार चल रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार ने दिल्ली रोड पर फिदेड़ी में निर्माणाधीन जेल को कोविड स्पेशल जेल का दर्जा देकर प्रदेश के अगल-अलग स्थानों से कोविड पॉजिटिव मिले 500 बंदियों को शिफ्ट किया था। 8 मई की रात जेल में बंद 13 बंदी 8 फीट ऊपर लगे एक जंगले को तोड़कर फरार हो गए थे। फरार होने वालों में अधिकतर हत्या, हत्या प्रयास, लूटपाट व स्नैचिंग जैसे मामलों में नामजद थे। इनमें से अब तक आठ को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पांच अभी भी फरार हैं। इसी मामले में सरकार ने अब जेल अधीक्षक अनिल कुमार व उपअधीक्षक नरेश गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags

Next Story