Rewari : 4 पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, सोसायटीज की आय बढ़ाने की कवायद

Rewari : 4 पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, सोसायटीज की आय बढ़ाने की कवायद
X
  • अनाज भंडारण के लिए पैक्स की जमीन पर बनेंगे गोदाम
  • अन्न भंडारण के किराए से बढ़ सकेगी आमदनी

Rewari : प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को घाटे से उबारने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को राज्य में भी तेजी से अमलीजामा पहनाया जाने लगा है। पैक्स में Pradhan Mantri Bharatiya Jan Aushadhi Kendra की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए जिले की चार पैक्स शाखाओं का चयन किया गया। इन शाखाओं में जल्द ही औषधि केंद्रों को खोला जाएगा। पैक्स की आय बढ़ाने और उन्हें घाटे से उबारने के लिए इनकी आय के नए स्रोत विकसित किए जा रहे हैं। इसके तहत अन्न भंडारण के लिए गोदाम बनाने की योजना भी प्रस्तावित है।

केंद्रीय सहाकारिता मंत्री अमित शाह ने पैक्स की आय बढ़ाने के लिए तेजी से इनके इनकम सॉर्स बढ़ाने पर जोर दिया हुआ है। केंद्रीय मंत्री की तर्ज पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डाॅ. बनवारीलाल ने भी केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में जल्द लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं। सरकार का प्रयास किसानों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घरों के आसपास ही सस्ती और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराना है। इससे पैक्स की आय में भी वृद्धि होगी, जिससे वह घाटे से बाहर निकल सकेंगी। इसके लिए पैक्स शाखाओं में कई तरह की सेवाएं शुरू की जा रही हैं, ताकि उनसे लोगों को बेहतर सेवाएं देकर लाभ भी कमाया जा सके। इसी कड़ी में पैक्स शाखाओं में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है। जन औषधी केंद्री में मरीजों को जनेरिक दवाएं उपलब्ध होती हैं, जिनकी कीमत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम होती है। पैक्स में यह दवाएं उपलब्ध होने के बाद लोगों को इसके लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

इन पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र

सहकारिता विभाग की ओर से जिले के सुलखा, मनेठी, मोतला कलां और गुडियानी पैक्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। यह केंद्र खोलने के लिए अभी फार्मासिस्ट की तलाश की जा रही है। जन औषधी केंद्र चलाने के लिए फार्मासिस्ट का लाइसेंस होना अनिवार्य है। अभी तक सहकारिता विभाग यह तय नहीं कर पाया है कि डीसी रेट पर फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाएं या पैक्स अपने स्तर पर कमीशन बेस पर फार्मासिस्ट रखें। सुलखा में जन औषधी केंद्र खोलने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

अन्न भंडारण की दिशा में भी कदम

कई पैक्स के पास अपनी खुद की जमीन होने के कारण इनमें अनाज का भंडारण करने की सुविधा शुरू करने पर भी काम चल रहा है। वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पैक्स के अपने गोदाम बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए मोतला कलां, जोनावास, गुडियानी, पाल्हावास व कोसली पैक्स का चयन किया गया है। इन पैक्स के पास गोदाम बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। गोदाम तैयार होने के बाद उन्हें लीज पर या किराए पर दिया जा सकेगा, जिससे पैक्स की आय में वृद्धि होगी।

पैक्स शाखाओं में सीएससी सेंटर भी

पैक्स शाखाओं में आने वाले किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में अपना कार्य कराने के लिए पैक्स पर ही सीएससी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिले की 22 पैक्स शाखाओं में सीएससी चल रही हैं। अन्य पैक्स में भी जल्द ही सीएससी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पैक्स में प्रधानमंत्री किसान स्मृद्धि योजना व कई अन्य योजनाओं को संचालन भी किया जा रहा है, ताकि सहकारिता के क्षेत्र में इनकी भूमिका उत्तम बन सके।

फार्मासिस्ट की कर रहे तलाश

प्राथमिक कृषि सहकारी बैंक के जीएम सुरेश पाल ने बताया कि जिले की चार पैक्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र शुरू किए जाने की योजना है। इसके लिए फार्मासिस्ट की तलाश शुरू की गई है। जिला औषधी नियंत्रक से इस बारे में बात चल रही है। पैक्स में अन्य सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -Rewari : पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल करने का प्रयास, जीजा-साली पर केस दर्ज

Tags

Next Story