सरसों की फसल पर ट्रैक्टर चलाया, तीन भाइयों से जमकर मारपीट, चालीस लोगों पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: कोसली के गांव बास में एक सेवानिवृत्त सैनिक के खेत में जमीनी विवाद को लेकर लगभग 40 लोगों ने सरसों की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने रिटायर्ड सैनिक और उसके दो भाइयों को पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में ओमपाल ने बताया कि वह सेना से रिटायर होने के बाद गांव में खेती-बाड़ी का कार्य करता है। उसने पांच एकड़ जमीन पर सरसों की फसल उगाई हुई है। उसका गांव के ही राजकुमार उर्फ खन्ना के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। ओमपाल ने आरोप लगाया कि खन्ना अपने परिवार के लोगों सहित लगभग 40 लोगों को ट्रैक्टर के साथ लेकर उसके खेत में पहुंच गया। इन लोगों ने सरसों की फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया। खेत में पानी लगा रहे उसके भाई राजविजय ने विरोध किया तो इन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने राजविजय पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया। पता लगने के बाद जब वह खुद मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन छीन लिया।
तीसरे भाई पर किया हमला
ओमपाल ने आरोप लगाया है कि जब उसका तीसरा भाई राजपाल वहां पहुंचा तो इन लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया। आरोपियों ने तीनों भाइयों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने राजकुमार, सुनील, बबलू, ज्योति, सतपाल, शेरसिंह व मीनाक्षी सहित लगभग 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS