Rewari : दूध बेचकर कर रहा था गुजारा, भैंस चोरी होते ही कर्ज में डूबा

Rewari : दूध बेचकर कर रहा था गुजारा, भैंस चोरी होते ही कर्ज में डूबा
X
  • पुलिस ने नजदीक पहुंचकर हाथ से निकाल दिए थे भैंस चोर
  • मंत्री ने दिए मामले की नए सिरे से जांच के आदेश, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

Rewari : ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक के समक्ष लुहाना निवासी बीरसिंह ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि पहले घर पर दो भैंस थी। भैंसों का दूध बेचकर परिवार पाल रहा था। गत वर्ष दोनों भैंस चोरी होने के बाद आय का साधन नहीं रहा। भैंस चोरी होने के बाद सिर पर कर्ज भी हो गया है। पुलिस पहले तो सामने से निकल रहे भैंस चोरों को पकड़ नहीं पाई, अब पुलिस अधिकारी उसे कागजों में ही संतुष्ट करने में लगे हुए हैं। मंत्री अनूप धानक ने आदेश दिए कि भैंस चोरी के इस मामले की नए सिरे से जांच की जाए। चोरों को पकड़ने में नाकाम रहने वाले पुलिसकर्मियों (Policemen) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।

ग्रीवेंस कमेटी में रखे गए परिवाद पर अपना पक्ष रखते हुए बीरसिंह ने मंत्री को फुटेज दिखाई, जिसमें एक गली से भैंस चाेरों की गाड़ी निकल रही है। गाड़ी निकलने के चंद सेकेंड बाद ही पुलिस की गाड़ी पीछा करते हुए निकलती हुई नजर आ रही है। बीरसिंह ने बताया कि वह कई बार कोसली डीएसपी से लेकर पूर्व एसपी तक से मिल चुका है, परंतु उसकी शिकायत पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। जिस दिन बीरसिंह की दो भैंस चोरी हुई थी, ठीक उसी दिन गत वर्ष 4 अप्रैल निमोठ निवासी यशवंत की भी दो भैंस और एक कटड़ी चोरी हो गई थी। थाना खोल पुलिस ने दोनों केस दर्ज करने के बाद जांच तो की, परंतु एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ रही। मंत्री ने एसपी को निर्देश दिए कि मामले को रिओपन करते हुए भैंस बरामद की जाएं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सबूतों के साथ एक्सईएन को धो डाला

धारूहेड़ा के विपुल गार्डन की आरडब्ल्यू के प्रधान कंवर सिंह की ओर से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पर सोसाइटी का अनावश्यक 32.29 लाख रुपये का बिजली थोंपने के परिवाद पर निगम के एक्सईएन ने तर्क दिया कि सोसाइटी पर पहले बिजली कनेक्शन कम थे। ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट भी कम फ्लेटों का था, परंतु बाद में कनेक्शन बढ़ने से लोड बढ़ गया। इससे सोसाइटी का बिजली बिल बढ़ना स्वाभाविक है। एक्सईएन के इस तर्क को सोसाइटी के प्रधान कंवर सिंह ने सभी दस्तावेजों के साथ मंत्री के सामने झुठलाया, तो एक्सईएन को सांप सूंघ गया। कंवर सिंह की दलील को मंत्री अनूप धानक ने सही माना। इसके बाद एक्सईएन ने कंज्यूमर कोर्ट में डाले गए केस को वापस लेते ही बिजली बिल 15 दिन में ठीक करने का आश्वासन दिया।

13 वर्षीय रेप पीड़िता का मामला उठा

खोल थाना क्षेत्र में एक 13 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद डॉक्टरों ने झूठी रिपोर्ट के आधार पर उसे प्रेग्नेंट करार देने व तत्कालीन कुंड चौकी इंचार्ज व महिला आईओ की ओर से बच्ची के माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला भी भाजपा नेत्री ने प्रभावी तरीके से उठाया। महिला नेत्री ने बताया कि पीड़ित बच्ची उसके परिवार से ही है। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्ची गहरे सदमे में है। एक झूठी रिपोर्ट ने बच्ची को अवसाद ग्रस्त बना दिया। एसपी ने उसके माता-पिता के साथ दुव्यर्वहार करने वाले चौकी इंचार्ज व महिला आईओ को सस्पेंड करने की बात कही थी, परंतु दोनों आराम से नौकरी कर रहे हैं। एसपी दीपक सहारण ने जवाब दिया दोनों को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई चल रही है। सीएमओ ने बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट के मामले में जांच के लिए कमेठी गठित किए जाने की बात कही, परंतु मत्री ने कमेटी में भाजपा नेत्री को भी शामिल करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें - Jind : पोर्टल नहीं हुआ अपडेट, नहीं शुरू हो पाई दाखिला प्रक्रिया

Tags

Next Story