Breaking News : रेवाड़ी में बदमाशों ने कार सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, लोगों में दहशत का माहौल

Breaking News : रेवाड़ी में बदमाशों ने कार सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, लोगों में दहशत का माहौल
X
एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुचे हैं। वहीं घटना स्थल पर बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कार सवार युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए करीब आठ राउंड फायरिंग की। जिसमें से अपने चार साथियों के साथ कार में सवार इम्प्लाइज कालोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बदमाश बाइक को घटना स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद एसपी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अधिकारियों के सामने मॉडल टाउन थाना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। विवाद का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार इम्प्लाइज कालोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया अपने साथी विकास नगर निवासी तरूण, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु, तेजपुरा निवासी सुनील व सती कालोनी निवासी हिमांशु के साथ कार में सवार होकर बाईपास से होते हुए शाम करीब चार बजे राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड के सामने बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने कार में सवार दीपक को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक को घटना स्थल पर छोड़ने के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन- फानन में जांच शुरू कर दी गई है।

तीन टीमें गठित

घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई है। फायरिंग की असली वजह तो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, परंतु प्रथम दृष्टयता आपसी रजिंश मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के समय कार में पांच युवकों में से एक को गोली लगी है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story