Rewari : वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगी का नया खेल, युवक को लगाया 21.23 लाख का चूना

Rewari : वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगी का नया खेल, युवक को लगाया 21.23 लाख का चूना
X
वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगों के नेटवर्क में फंसकर पाली के एक युवक ने 21.23 लाख रुपए गंवा दिए। साइबर थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिनमें उसकी रकम ट्रांसफर की गई थी।

Rewari : साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों ने अब वर्क फ्रॉम होम व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही ठगों के नेटवर्क में फंसकर पाली के एक युवक ने 21.23 लाख रुपए गंवा दिए। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर उन खातों को सीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिनमें उसकी रकम ट्रांसफर की गई थी।

पाली निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर मैसेज आया था। उसे पार्ट टाइम जॉब करने को कहा गया। उसे बताया गया कि घर से काम करने के बदले अच्छा पैसा दिया जाता है। मैसेज में बताए नंबर पर बात करने के बाद उसे भेजे गए वीडियो शेयर व लाइक कराने के बदले अच्छा पैसा देने की बात कही गई। जब वह पार्ट टाइम जॉब के लिए तैयार हो गया, तो उसे 10.8 हजार रुपए जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसके खाते में उसी दिन 17240 रुपए आ गए। अच्छी कमाई का जरिया समझकर वह साइबर ठगों के जाल में फंसता चला गया। उसके बाद उससे बार-बार पैसे मंगवाए गए। ठगों ने उसे जाल में फंसाकर कुल 2122800 रुपए की ठगी का शिकार बना दिया। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

नया हथकंडा अपना रहे साइबर क्रिमिनल

जांच अधिकारी गोविंद कुमार ने बताया कि अब साइबर ठग लोगों को पार्ट टाइम जॉब व वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाने लगे हैं। उन्हें वीडियो शेयर व लाइक कराने को कहा जाता है। इसके लिए पहले अग्रिम राशि ली जाती है। उसके बाद उससे अधिक राशि वापस लौटाई जाती है। जब व्यक्ति साइबर ठगों के जाल में फंस जाता है, तो उससे पैसे मंगवाए जाते हैं। उसके बदले वापस कुछ नहीं दिया जाता। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक ग्रुप से जोड़कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। इस मामले में उन खातों को सीज कराया गया है, जिनमें शिकायतकर्ता के पैसे ट्रांसफर हुए थे। उन्होंने आमजन को आगाह करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएं, जो घर बैठे काम करके मोटी कमाई का लालच देते हैं।

यह भी पढ़ें - Anil Vij का राहुल गांधी की यात्रा पर तंज : प्यार की दुकान में नफरत के सौदागर


Tags

Next Story