Rewari News : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, कई बाइकें बरामद

Rewari News : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, कई बाइकें बरामद
X
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के कब्जे से चार बाइक बरामद हो चुकी हैं। पूछताछ के दौरान और मोटरसाइकिल बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

थाना कोसली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कई बाइक बरामद की हैं। चोरी की अन्य बाइक बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

नाहड़ निवासी जोगेंद्र ने अपनी बाइक 16 मार्च को कोसली के पुराने बस स्टैंड परिसर में खड़ी की थी। इसके बाद वह वह रेवाड़ी आ गया। शाम को वापस कोसली पहुंचने पर उसकी बाइक गायब मिली। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के कोटकासिम निवासी अंकित, झज्जर के खुड्डन निवासी सुमित और सरोला निवासी गोविंद को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के कब्जे से चार बाइक बरामद हो चुकी हैं। पूछताछ के दौरान और मोटरसाइकिल बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags

Next Story