Rewari : खालेटा में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, सरपंच व पूर्व सरपंच समेत 74 पर केस दर्ज

Rewari News : रेवाड़ी जिजा के थाना खोल पुलिस ने जमीनी विवाद में खेत से बाजरे की फसल काटकर ले जाने व जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोप में खालेटा की सरपंच व पूर्व सरपंच समेत 74 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सरपंच के पति व पूर्व सरपंच ने जमीन उनकी पुस्तैनी बताते हुए पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दर्ज शिकायत में श्रीराम, सांवत व लक्ष्मण सिंह आदि ने आरोप लगाया कि एक जमीन को लेकर उन्होंने कोर्ट में केस दायर किया हुआ है। कोर्ट की ओर से मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद पूर्व सरपंच सतरूप अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बाजरे की फसल ट्रैक्टर में डालकर ले गया। कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करते हुए इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह लोग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर 24 नामजद लोगों समेत 74 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें सरपंच सुनीता देवी, सरपंच के पति व पूर्व सरपंच सतरूप, विद्या देवी, हितेश, इंद्र, मुकेश, मंजू देवी, भंवर सिंह, लालसिंह, मनोज, नीरज, सुमित्रा, बिरेंद्र, विकास, सतबीर, मोनू, बबलू, सुरेश, सुमित्रा, सरोज, दीपक, धर्मा, विक्रम, मनोज व 50 अन्य शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पूर्व सरपंच ने लगाए पुलिस पर आरोप
सरपंच के पति व पूर्व सरपंच सतरूप ने दावा किया उन्होंने अपनी ही पुस्तैनी जमीन से फसल की कटाई की है। पुलिस ने उन्हें दूसरे पक्ष की शिकायत पर सूचना तक नहीं दी। दूसरी पार्टी की ओर से दर्ज शिकायत पर उनका पक्ष जाने बिना पुलिस ने केस दर्ज किया है। वह इस कार्रवाई के बाद कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- धारूहेड़ा बस स्टैंड पर खड़े युवक को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS