रेवाडी : दिन में शहर की सुंदरता बढ़ा रही सुल्तान लाइटें, रात्रि में करंट के अभाव में शोपीश बनी

रेवाडी : दिन में शहर की सुंदरता बढ़ा रही सुल्तान लाइटें, रात्रि में करंट के अभाव में  शोपीश बनी
X
स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण शहर में छाएं अंधेरे को लेकर डीसी अशोक गर्ग ने 14 नवंबर को निरीक्षण करके नगर परिषद के अधिकारियों को 15 दिन में लाइटें दुरुस्त करके चालू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन करीब एक महीना बीत जाने पर भी शहर में अभी भी अंधेरा छाया हुआ है।

रेवाड़ी शहर में करोड़ों रुपये की लागत से लगी सुल्तान स्ट्रीट लाइटों का पिछले एक साल से करंट गायब है। रखरखाव के अभाव इन सुल्तान लाइटों के पोल क्षतिग्रस्त होकर गिरने लगने है। वहीं कई पोल से तो लाइटें ही गायब होने लगी है। स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण शहर में छाए अंधेरे को लेकर डीसी अशोक गर्ग ने 14 नवंबर को निरीक्षण करके नगर परिषद के अधिकारियों को 15 दिन में लाइटें दुरुस्त करके चालू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन करीब एक महीना बीत जाने पर भी शहर में अभी भी अंधेरा छाया हुआ है। जबकि 5 दिसंबर को हुई हाउस की बैठक में लाइटों के रख रखाव के टेंडर जारी करने का प्रस्ताव भी पास किया जा चुका है। सुल्तान लाइटे जहां दिन में शहर की सड़कों की सुदंरता बढ़ा रही है वहीं करंट के अभाव में रात को शोपीश का काम कर रही है।

लाइटों में कनेक्शन तक नहीं

शहर के सरकुलर रोड सहित प्रमुख मागार्े पर करीब 4 साल के दौरान लोक निर्माण विभाग की इलैक्टिक विंग की ओर से करीब 10 करोड की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी। पीडब्ल्यूडी ने इन लाइटों को चालू हालत में नगर परिषद को 2021 में हैंडओवर कर दिया था, जिसके बाद शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए रोहतक की तर्ज पर लगाई गई सुल्तान लाइटें कुछ समय ही पूरी तरह शहर को रोशन कर पाई थी। फिलहाल नगर परिषद की सुस्ती के कारण शहर रात के समय अंधेरे में लिप्त है। मेंटीनेंस न होने से जहां कई लाइटें खराब है वहीं काफी स्ट्रीट लाइटों में कनेक्शन तक नहीं है। इसके बाद शहर के मेन बाजार में करीब 10 लाख की लागत से सुल्तान लाइटें लगाई गई थी।

सुल्तान के लटकने लगे पोल

नगर परिषद की ओर से काफी समय से सुल्तान लाइटों का मेंटीनेंस व देखरेख नहीं की जा रही है, जिसके कारण गढ़ी बोलनी रोड पर पोल पर लगी सुल्तान लाइट ही गायब हो चुकी है। यहां तक कि बावल रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले मिनी बाइपास पर नगर परिषद चेयरमैन के निवास के सामने लगी सुल्तान लाइट का पोल तीन दिन से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर लटका हुआ है।

यहां बद हैं स्ट्रीट लाइटें

शहर में सरकुलर रोड सहित कई मार्गों की स्ट्रीट लाइटें बंद है, जिसमें बावल चौक से महाराणा प्रताप चौक होते हुए राजीव चौक, सेक्टर-4 बाईपास, मिनी बाईपास बावल रोड से गढ़ी बोलनी रोड, अंबेडकर चौक से गढ़ी बोलनी रोड, अंबेडकर चौक से धारूहेड़ा चुंगी, सरकुलर रोड पर बावल चौक से नाईवाली चौक, झज्जर ओवरब्रिज, नाईवाली ओवरब्रिज, नेहरू पार्क से नई अनाजमंडी रोड, झज्जर रोड सहित कई कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइटें बंद है।


रेवाड़ी। गढ़ी बोलनी रोड पर पोल से गायब हुई सुल्तान लाइट, मिनी बाइपास स्थित नप चेयरमैन के निवास के पास लटका पड़ा सुल्तान पोल।

Tags

Next Story