रेवाड़ी : फर्जी दस्तावेज पर ली गाड़ी की एनओसी, SDM ने मालिक पर दर्ज कराया केस

रेवाड़ी। थाना कोसली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरसी से गाड़ी का लोन हटवाने और एनओसी हासिल करने के आरोप में गाड़ी मालिक के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया है। एसडीएम की शिकायत पर दर्ज इस केस की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को प्रेषित पत्र ने एसडीएम ने बताया कि भाकली निवासी संदीप ने गाड़ी का लोन हटवाने और एनओसी लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के अनुसार उसे गत 18 अप्रैल को मैनुअल और 12 अप्रैल को ऑनलाइन एनओसी जारी कर दी गई थी। बाद में संदीप ने एसडीएम कार्यालय आकर बताया था कि उसने एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया था। उसने यह भी बताया था कि जिस गाड़ी की एनओसी जारी की गई है, वह गाड़ी उसी की है। इसके बाद उसे लिखित में देने को कहा, तो उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
एसडीएम के अनुसार संदेह होने पर उसकी फाइल की जांच की गई तो पाया कि उसने इसमें फर्जी दस्तावेज दिए हुए हैं। वोटिंग कार्ड पहचान पत्र पर फोटो एडिट करके लगाया हुआ है। लोन देने वाली संस्था की ओर से 15 मई 2019 को फॉर्म-35 जारी किया गया था, जिसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इस फॉर्म की वैधता 6 माह तक ही होती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS