Rewari : अफसरों को सता रहा गिरफ्तारी का डर, एचएसआईआईडीसी ने जमा कराए करोड़ों

Rewari : एचएसआईआईडीसी की ओर से औद्योगिक सेक्टर विकसित करने के लिए मालपुरा में अधिग्रहित जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं देने के मामले में कोर्ट की सख्ती अपना काम कर रही है। कार्रवाई के डर से निगम के अधिकारियों ने दो एग्जिक्यूशन पेटिशन पर सुनवाई से पहले ही 4.33 करोड़ रुपए की राशि जमा करा दी है। अभी कई और पेटिशन कोर्ट में पेंडिंग हैं।
जमीन मालिकों को बढ़ा हुआ मुआवजा देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद एचएसआईआईडीसी ने कई किसानों को उनकी राशि का भुगतान नहीं किया। इन किसानों ने एएसजे डाॅ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में पेटिशन दायर की। इसी कोर्ट में एचएसवीपी की ओर से बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं देने से संबंधित कई पेटिशन दायर की हुई थी। दोनों ही मामलों में सुनवाई करते हुए पूर्व में कोर्ट की ओर से सख्ती बरतते हुए अधिकारियों के अरेस्ट वारंट जारी करते हुए एसपी को इन आदेशों की पालना कराने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी की ओर से कोर्ट केस की तारीख से पहले संबंधित याचिकायों की बकाया राशि जमा कराई जा रही है। इन अधिकारियों को एक बार फिर से अरेस्ट वारंट जारी होने की आशंका सता रही है।
दो पेटिशन की राशि कराई जमा
एचएसआईआईडीसी ने प्रेम बी. दत्ता बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा व मैसेर्स माइलस्टोन एंड अदर्स बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा दो पेटिशन पर 43284453 रुपए की राशि जारी की है। इसमें मुख्य याचिकाकर्ता मालपुरा निवासी सुलतान सिंह है। राशि जारी होने से केस से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है। जमीन अधिग्रहण के बाद बढ़े हुए मुआवजे को लेकर कई और भी याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें - Nuh : न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोपी काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS