Rewari :.पेड़ गिरने से टूटा ओएचई वायर, जोधपुर एक्सप्रेस के इंजन में फंसा

- एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे जाडरा के पास रही खड़ी रही
- करंट नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला, शाम तक ट्रेनों का संचालन रहा बाधित
Rewari :. रात को तेज अंधड़ के कारण सादलपुर रेल मार्ग पर जाडरा फाटक के निकट एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। पेड़ गिरने से ओएचई वायर टूटकर रेलवे लाइन पर गिर गए। इसके बाद वायर जोधपुर से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) लगभग डेढ़ घंटे तक जाडरा के पास खड़ी रही। वायर में करंट का प्रवाह नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इस ट्रैक पर लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ। रेल विभाग की टेक्निकल विंग ने शाम तक वायरों को जोड़कर रेल यातायात सुचारू कराया। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रात को आंधी आने के बाद जाडरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक भारी पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। ट्रैक रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन पर गिरा, जिससे लाइन के दोनों तार टूटकर नीचे गिर गए। रात को लगभग साढ़े 8 बजे मौसम खराब होने के कारण धीमी गति से आ रही जोधपुर एक्सप्रेस के इंजन में ओएचई वायर फंस गया, जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोककर इसकी सूचना रेल विभाग की तकनीकी विंग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पहले पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाया। इसके बाद वायर को निकालकर ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया। लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान रेवाड़ी और सादलपुर के बीच रेलवे ट्रैक पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित
ट्रैक पर रेवाड़ी व दिल्ली से सादलपुर, बीकानेर और बीकानेर के बीच कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। ओएचई वायर टूटने के बाद लगभग एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चली। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से हजारों रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। रात को रेल विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने वायर को एक तरफ डालकर ट्रेनों को निकलवाना शुरू किया। इसके बाद सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक ब्लॉक लिया गया। तीन घंटों के दौरान इस मार्ग से निकलने वाली ट्रेनों को रेवाड़ी व सादलपुर के साइड स्टेशनों पर रोक दिया गया। कई मालगाड़ियों को भी रोकना पड़ा।
करंट प्रवाहित नहीं होने से टला बड़ा हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओएचई लाइन का करंट बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने ओएचई वायर जोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। उनके साथ तकनीकी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बीच-बीच में ट्रेनों को निकाला जाता रहा। दो वायरों को जोड़कर उन्हें सेट करने में लगभग सारा दिन लग गया। इस दौरान रेवाड़ी व सादलपुर के बीच पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले दैनिक रेल यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 8 बजे सादलपुर की ओर लाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे फाटक के पास ही काफी देर तक रोकना पड़ा।
तुरंत मौके पर पहुंच गई थी टीम
क्षेत्रीय रेल अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि पेड़ और ओएचई वायर टूटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद टेक्निकल विंग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। ओएचई वायर को हटाने में समय लगा, जिस कारण दिल्ली जा रही जोधपुर एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे वहीं खड़ी रही। इस मार्ग पर रेल यातायात काफी प्रभावित हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS