Rewari : ओवरलोडिंग पर एक बार फिर ज्वाइंट ऑपरेशन, 23 वाहनों को इंपाउंड करके वसूले लाखों

- सीएम फ्लाइंग ने की आरटीए टीम के साथ कार्रवाई
- धारूहेड़ा एरिया में टीम ने लिया बड़ा एक्शन
Rewari : सीएम फ्लाइंग टीम ने सप्ताह में दूसरी बार आरटीए टीम के साथ दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर अभियान चलाते हुए ओवरलोड माफिया पर शिकंजा कसा। ज्वाइंट टीम धारूहेड़ा से कसोला चौक तक करीब 2 घंटे में 23 ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड करने के बाद उनसे 16.89 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई से एक बार फिर ओवरलोड माफिया में खलबली मच गई।
बुधवार दोपहर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, आरटीए ऑफिस के एमवीओ द्वारका प्रसाद शर्मा, सीएम फ्लाइंग के एएसआई कर्मबीर, एचसी अजय व सुनील, सीआईडी के एसआई बलजीत तथा एएसआई ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ नेशनल हाइवे पर पहुंचे। धारूहेड़ा के पास शुरू की गई जांच की भनक तक ओवरलोड माफिया को नहीं लगी। इसके बाद एक के बाद एक 23 डंपर ओवरलोड पाए गए। इन डंपरों को धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास पार्किंग में इंपाउंड किया गया। एमवीओ द्वारका प्रसाद शर्मा ने ओवरलोडिंग के हिसाब से इन वाहनों पर 16.89 लाख रुपए जुर्माना किया। इससे पूर्व दो बार की गई कार्रवाई में लगभग 23 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया था। सीएम फलाइंग और आरटीए सचिव की एक माह यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जबकि एक सप्ताह में दूसरी बार बड़े स्तर पर चेकिंग की गई है।
चेकिंग के बाद गायब हुए डंपर
नेशनल हाइवे पर राजस्थान की ओर से बड़ी संख्या में ओवरलोड डंपर आते हैं। इनमें ज्यादातर भवन निर्माण सामग्र्री होती है। जब भी इन वाहनों की चेकिंग शुरू की जाती है, ओवरलोड माफिया डंपरों को राजस्थान की सीमा में ही रुकवा देता है। राजस्थान की सीमा में कार्रवाई करने का अधिकार आरटीए सचिव को नहीं है। चेकिंग बंद होने के बाद जब रोड क्लियर हो जाता है, तो इन वाहनों को निकाला जाता है।
रात के समय डंपरों से लगाता जाम
ओवरलोड डंपरों को चेकिंग के डर से जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के आसपास हाइवे पर ही खड़ा कर दिया जाता है। इससे जयपुर से दिल्ली की ओर आने वाले रोड की लेन पर डंपरों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। शाम के समय हाइवे पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है, जिस कारण खेड़ा बॉर्डर के आसपास अक्सर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की चेकिंग नियमित रूप से की जा रही है। बड़ी संख्या में ऐसे वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : सीएम फ्लाइंग ने लकड़ियों से भरे 14 ट्रैक्टर किए काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS