पंचायत ने किया 52 लाख का गबन, ग्राम सचिव और दो पूर्व सरपंचों सहित कई लोगों पर केस दर्ज

पंचायत ने किया 52 लाख का गबन, ग्राम सचिव और दो पूर्व सरपंचों सहित कई लोगों पर केस दर्ज
X
यह केस डीसी के आदेश पर की गई एसडीएम की जांच के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें सामान सप्लाई करने वाली फर्म और बैंक अधिकारी भी शामिल हैं।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी के लोधाना गांव में पंचायती फंड का दुरूपयोग करते हुए लगभग साढ़े 52 लाख रुपए का गबन करने के आरोप में पुलिस ने दो पूर्व सरपंचों व ग्राम सचिव के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया है। यह केस डीसी के आदेश पर की गई एसडीएम की जांच के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें सामान सप्लाई करने वाली फर्म और बैंक अधिकारी भी शामिल हैं।

गांव के कुछ लोगों ने वर्ष 2020 में डीसी को दर्ज शिकायत में गांव की तत्कालीन सरपंच पिंकी देवी पर फर्जी बिल लगाकर गांव में सोलर लाइटें लगाने से लेकर पाइप लाइन बिछाने तक में गबन करने के आरोप लगाए थे। डीसी ने मामले की जांच एसडीएम बावल को सौंपी थी। धारूहेड़ा के बीडीपीओ ने अलग से शिकायत पर जांच की थी। एसडीएम जांच में यह बात सामने आई है कि पूर्व सरपंच के साथ ग्राम सचिव व कई अन्य लोगों ने मिलकर गबन को अंजाम दिया था।

कागजों में कर दिया गांव का विकास

जांच शुरू होने के बाद एसडीएम और बीडीपीओ की ओर से गांव में जाकर पंचायती रिकॉर्ड से गांव में कराए गए विकासकायार्ें का मिलान किया गया, तो यह बात सामने आई कि सोलर लाइटों से लेकर पाइपों तक के फर्जी बिल बनाकर बैंक से पैसा निकलवाया गया। शिकायतकर्ताओं और आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद जांच अधिकारी ने पाया कि लगभग साढ़े 52 लाख रुपए का गबन किया गया है।

इन लोगों पर दर्ज हुआ केस

थाना कसोला पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत पर पूर्व सरपंच पिंकी देवी, उसके पति नवल सिंह, गांव संगवाड़ी के पूर्व सरपंच विनोद कुमार, ग्राम सचिव संजय कुमार व अजय कुमार, बैंक कर्मचारी, यश इंडस्ट्रीज रेवाड़ी, जैन हार्डवेयर रेवाड़ी, जैन पाइप स्टोर रेवाड़ी, तन्मय इंजीनियरिंग भिवाड़ी, सोलर वे मार्किटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेवाड़ी व अन्य संबंधित फर्मों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story