पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री नहीं होने से बीपीएल परिवार परेशान, 40 प्रतिशत डिपो पर नहीं पहुंचा अनाज

पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री नहीं होने से बीपीएल परिवार परेशान, 40 प्रतिशत डिपो पर नहीं पहुंचा अनाज
X
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में परिवार पहचान पत्र में पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री नहीं होने से बीपीएल परिवार परेशान हो रहा है। इसके कारण से...

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: परिवार पहचान पत्र में जहां काफी बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड कट गए है। वहीं जिला एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री नहीं करने से पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारकों को अभी तक राशन नहीं मिल पाया है। डिपो से महीने का राशन वितरण करने के लिए एक सप्ताह बचा है जबकि राशन वितरण करने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है। यहां तक कि जिले के 40 प्रतिशत डिपो पर तो अभी तक गेहूं, चीनी व बाजरा तक नहीं पहुंचा है। डिपो पर राशन नहीं मिलने से बीपीएल व ए वाई कैटेगरी के कार्ड धारकों पर बाजार से महंगा आटा व चीनी खरीदने का बोझ पड़ रहा है।

235 राशन डिपो में 60 प्रतिशत पर पहुंचा राशन

जिले में 235 राशन डिपो पर राशन वितरित किया जाता है। जिनमें अभी तक केवल 60 प्रतिशत राशन डिपो पर ही जनवरी माह का राशन पहुंचा है। जबकि किसी भी डिपो पर राशन वितरण करने के लिए पीओएस मशीन पर राशन की एंट्री नहीं की गई है, जिससे जिले के करीब 90 हजार पीले व गुलाबी कार्ड धारक राशन मिलने से वंचित है।

डिपो पर यह मिलता राशन

राशन डिपो पर बीपीएल कैटेगरी को 13.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रति कार्ड एक किलो चीनी व प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है। जिसमें अगर परिवार में 4 सदस्य है तो उनको 16 किलो गेंहू व 4 किलो बाजरा दिया जाएगा। इसके अलावा ए वाई कैटेगरी में 13.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रति कार्ड एक किलो चीनी व 35 किलो अनाज दिया जा रहा है। गेहूं व बाजारा फ्री दिया जा रहा है।

डिपो होल्डरों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

पीओएस मशीनों में राशन की एंट्री नहीं होने व 40 प्रतिशत डिपो पर राशन नहीं पहुंचने की समस्या को लेकर मंगलवार को जिला डिपो होल्डर एसोसिएशन ने डीसी अशोक कुमार गर्ग को ज्ञापन देकर व्यवस्था बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के ड्यूटी पर नहीं आने के कारण पीओएस मशीनों में अभी तक राशन की एंट्री नहीं हो पाई है। अब नए डीएफएससी के आने पर अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि महीने के पहले 15 दिन में डिपो में राशन आता है तथा पीओएस मशीनों में एंट्री की जाती है। इसके बाद बाकी के 15 दिनों में डिपो से राशन वितरित किया जाता है। जोकि बहुत कम समय है इसलिए इस समय को अगले महीने के एक सप्ताह तक और बढ़ाया जाए ताकि व्यवस्था बन सकें। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान नागरमल लखेरा, उप प्रधान राजनारायण जाटव, सचिव रवि सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सतीश पाली, नवीन कुमार, योगेश राजकुमार, पूजा, राकेश कुमार सहित अनेक डिपो होल्डर मौजूद रहे।

Tags

Next Story