Rewari : पुलिसकर्मी ने सफाई कर्मी को मारा थप्पड़, 2 घंटे चला हंगामा

Rewari : पुलिसकर्मी ने सफाई कर्मी को मारा थप्पड़, 2 घंटे चला हंगामा
X
थाना परिसर में कंक्रीट डालते वक्त नगर पालिका के सफाई कर्मी के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की। मारपीट के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक थाना में जमकर हंगामा किया। आखिर में पुलिसकर्मी ने माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Rewari : बावल पुलिस थाना परिसर में कंक्रीट डालते वक्त नगर पालिका के सफाई कर्मी के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की। मारपीट के विरोध में सफाई कर्मचारियों (Cleaning Staff) ने करीब दो घंटे तक थाना में जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी सफाई कर्मचारियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफाई कर्मी पुलिस की ओर से माफी मांगने की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार पुलिसकर्मी को माफी मांगनी पड़ी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

नगर पालिका के कुछ सफाई कर्मचारी थाना परिसर में ट्रैक्टर-ट्राली से कंक्रीट का सामान खाली कर रहे थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकते हुए एक सफाई कर्मचारी को थप्पड़ मारा तथा दूसरे को घसीट कर थाने के अंदर ले गया। मारपीट की सूचना के बाद नगर पालिका के अधिकारी व सभी सफाई कर्मचारी थाने में पहुंच गए और पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने थाना परिसर में जमकर बवाल काटा। थाने में हंगामे को बढ़ता देख बावल थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया, लेकिन वह पुलिस की ओर से मांगी मांगे जाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी थाने में पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद पुलिस कर्मी के माफी मांगे जाने के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें - Haryana : एचपीपीसी व डीएचपीपी की बैठक में 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रैक्ट को मिली मंजूरी


Tags

Next Story