Rewari : राजस्थान ने की हरकत, रैम्प निर्माण शुरू होते ही छोड़ा दूषित पानी

- डीसी का आदेश, हर हाल में बनेगा 2 फुट ऊंचा रैंप
- राजस्थान ने कार्य रुकवाने के लिए भारी मात्रा में छोड़ा दूषित पानी
- रैंप बनते ही राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में घुसेगा दूषित पानी
Rewari : धारूहेड़ा की ओर भिवाड़ी से छोड़े जाने वाले दूषित पानी की समस्या का अस्थाई समाधान शुरू हो चुका है। लेकिन राजस्थान अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा। रैंप निर्माण शुरू करते ही दूषित पानी छोड़ दिया गया, लेकिन डीसी ने आदेश दिया कि हर हाल में रैंप बनेगा। अस्थाई समाधान से अपने पानी से दूसरों को परेशान करने वाले राजस्थान को अब खुद इस दूषित पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। रैंप निर्माण पूरा होने के बाद दूषित पानी (Contaminated Water) राजस्थान सरकार के भिवाड़ी स्थित कार्यालय में सीधा प्रवेश करेगा, जिससे अधिकारियों की नींद आसानी से टूट जाएगी।
डीसी मो. इमरान रजा के आदेश पर वीरवार सुबह ही भारी संख्या में पुलिसबल ने सोहना रोड पर राजस्थान सीमा से 50 फुट पहले मोर्चा संभाल लिया। पानी का रास्ता रोकने की निर्माण सामग्री के साथ बड़ी संख्या में कामगार श्रमिक मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन से पानी के रास्ते को समतल बनाते हुए रैंप निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। राजस्थान के अधिकारियों को जैसे ही रैंप बनाने की जानकारी मिली, वहां से भारी मात्रा में दूषित पानी छोड़ दिया गया। पानी छोड़ने का मकसद रैंप निर्माण के कार्य को बीच में ही रुकवाना था, परंतु इसकी सूचना मिलते ही डीसी मो. इमरान रजा और डीएमसी उदय सिंह मौके पर पहुंच गए।
डीसी ने सख्त लहजे में आदेश दिए कि रैंप का निर्माणकार्य किसी भी सूरत में रोका नहीं जाएगा। राजस्थान की ओर से की गई पानी छोड़ने की हरकत का जवाब रैंप निर्माण का कार्य पूरा होने पर खुद ही मिल जाएगा। डीसी के मौके पर पहुंचने और रैंप निर्माण का कार्य सुचारू रखने के आदेशों के बाद वहां मौजूद चेयरमैन कंवर सिंह यादव व पार्षदों का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने निर्माणकार्य तीव्र गति से कराना शुरू कर दिया। राजस्थान की ओर से पानी छोड़ने के बाद सोहना रोड पर एक बार फिर जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन पानी के बीच में ही बंद हो गए।
पानी के निकासे पर बीड़ा के कार्यालय
भिवाड़ी की सीमा पर रैंप बनने के बाद वहां से छोड़ा जाने वाला पानी अवरुद्ध होते ही भिवाड़ी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के कार्यालयों में प्रवेश कर जाएगा। यह पानी बॉर्डर बनी कई सोसायटीज में भी घुसेगा, जिसके बाद राजस्थान के अधिकारियों से लेकर सरकार तक की नींद अपने आप टूट जाएगी। रैंप बनाने का कार्य पहले भी कर दिया जाता, तो कस्बे के लोगों को अभी तक दूषित पानी का सामना नहीं करना पड़ता। नगर पालिका के पास रैंप बनाने के लिए बजट नहीं था और प्रशासन ने इस पर खर्च करने की जरूरत नहीं समझी।
पानी छोड़ने के बाद सड़क पर लगा जाम
हरियाणा की सीमा में पानी रोकने के लिए रैंप का निर्माण करने की सूचना मिलते ही राजस्थान की ओर से भारी मात्रा में दूषित पानी छोड़ दिया गया, ताकि रैंप निर्माण का कार्य अधर में लटक जाए। पानी छोड़ने और सड़क की खुदाई शुरू होने के कारण सोहना रोड पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हल्की बरसात शुरू होने के बाद भी रैंप निर्माण का कार्य लगातार चलता रहा। रैंप बनने के बाद दूषित पानी राजस्थान के अपने ही गले की फांस बन सकता है।
हाइवे तक दूषित पानी पहुंचने की आशंका
रैंप निर्माण का कार्य वीरवार को ही शुरू होने के कारण इसके बनने में समय लगेगा। रैंप बनने से पूर्व भारी मात्रा में छोड़े गए दूषित पानी को रोक पाना आसान नहीं है। यह पानी एक बार फिर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे की ओर कूच कर सकता है। सीएम मनोहरलाल के आगमन पर छोड़े गए पानी ने अधिकारियों की सांसे फुलाने का काम कर दिया है। अधिकारी इस पानी को हाइवे से पहले ही रोकने के प्रबंध करने में लगे हुए हैं। कस्बे के लोग सीएम के आगमन पर उनसे मिलकर पानी की समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग भी रखेंगे।
यह भी पढ़ें -Ambala : बरसात रुकी, पर सड़कों पर नदी की तरह बह रहा पानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS