Rewari : एचएसएनसीबी की टीम के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, आरोपी से स्मैक बरामद

Rewari : एचएसएनसीबी की टीम के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, आरोपी से स्मैक बरामद
X
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जिला यूनिट ने स्मैक बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Rewari : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जिला यूनिट ने स्मैक बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एचएसएनसीबी की टीम एडीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। ब्यूरो के यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि संत निरंकारी भवन के पास रहने वाला मनोज कुमार साधु शाह रोड पर नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है। सूचना मिलने के बाद एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मनोज को मौके पर ही काबू कर लिया। इसके बाद गजटेड ऑफिसर के रूप में डीएसपी पवन कुमार को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद सिटी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। ब्यूरो के डीएसपी अनिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी नशा तस्कर के बारे में सूचना मिलने पर वह ब्यूरो के 9050891508 नंबर पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- प्रत्यूष शर्मा का लेख : एड्स की चुनौतियाें से निपटना जरूरी

Tags

Next Story