रेवाड़ी का जवान गुवाहाटी में शहीद, सीने में दर्द उठने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
सेना की बीआओ ग्रिफ में गुवाहाटी में तैनात शहीद राकेश कुमार का गुरूवार को उनके पैतृक गांव डहीना में अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से गिरदावर सतबीर यादव मौजूद रहे। पुलिस की एक टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी।
करीब 37 वर्षीय राकेश कुमार चालक के तौर पर कार्यरत थे। ड्यूटी पर जाते समय उनके सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां वे जिंदगी की जंग हार गए। उनका पार्थिव शरीर बुधवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गया था। गुरूवार सुबह से ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई थी। गमगीन माहौल में राकेश का अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने शहीद राकेश कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से आममान गुंजायमान कर दिया। पुलिस की एक टुकड़ी ने शहीद के सम्मान में सलामी पेश की। गिरदावर सतबीर सिंह ने प्रशासन की ओर से शहीद को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। राकेश का भरा पूरा परिवार है। उनके दो लड़के हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS