रेवाड़ी : मकान बेचने से मना करने पर पाइप से फोड़ा मां का सिर, बेटा और पुत्रवधु दोनों फरार

रेवाड़ी : मकान बेचने से मना करने पर पाइप से फोड़ा मां का सिर, बेटा और पुत्रवधु दोनों फरार
X
रेवाड़ी मोहल्ला टंडूवाड़ा में कलयुगी बेटे ने अपनी मां के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। उसे ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बेटे और पुत्रवधु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

मोहल्ला टंडूवाड़ा में कलयुगी बेटे ने अपनी मां के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। उसे ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बेटे और पुत्रवधु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अस्पताल में उपचाराधीन शकुंतला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। बेटे की शादी की जा चुकी है, जबकि दोनों बेटियों की शादी करनी है। उसने आरोप लगाया कि उसका बेटा लिंकन मकान बेचने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। जब उसने बताया कि वह मकान बेचने के बाद बेटियों की शादी कैसे करेगी, तो उसने और उसकी पत्नी रिया ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। लिंकन ने उसके माथे पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जिसके बाद उसकी बेटी पूजा ने पुलिस के पास फोन किया तो लिंकन और रिया घर से भाग गए। दोनों ने उसे जान से मारन की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी। केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं।

Tags

Next Story