Rewari : वंदे भारत ट्रेन को मारा पत्थर, एक कोच का टूटा शीशा

Rewari : दिल्ली व अजमेर के बीच चली वंदे भारत ट्रेन को रेलवे स्टेशन के पास असामाजिक तत्व ने पत्थर मार दिया। इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। घटना के बाद से ही रेल प्रशासन (railway administration) में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जीआरपी और आरपीएफ ने पत्थर मारने वाले तत्व का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पीएम (PM) मोदी ने गत 12 अप्रैल को ही इस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाकर जयपुर ( Jaipur) रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया था। पहले इस ट्रेन का रेवाड़ी में ठहराव कराने के प्रयास किया जा रहे थे, लेकिन जयपुर और दिल्ली के बीच बाद में गुरूग्राम (Gurugram) और अलवर में इसका ठहराव निर्धारित हुआ। संचालन के पहले ही दिन यह ट्रेन रेवाड़ी सहित कई स्टेशनों पर रुकी थी। ट्रेन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया था। क्षेत्र के लोगों ने इस ट्रेन का ठहराव कराने की मांग भी जोर-शोर से उठाई थी।
सोमवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर जब वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी, तो ट्रेन के एक्सकोर्ट इंचार्ज एएसआई अशोक जडि़याल ने वहां ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम को बताया कि वंदे भारत ट्रेन के कोच नं. ई-आई-आईआर 231148 पर यार्ड के पास किसी ने बाईं ओर से पत्थर मारा है। इससे कोच की सीट नं. 35-36 के पास वाला शीशा टूट गया है। अनिल गौतम ने इसकी शिकायत जीआरपी को दर्ज कराई। जीआरपी ने रेलवे एक्ट के तहत केस जर्द करने के बाद आरोपी का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए।
गंभीर है वंदे भारत पर पत्थर मारने की मामला
देश की शान बन चुकी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की संभावतया यह देश में पहली घटना है। इस घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ दोनों ही आरोपी की खोजबीन में लगे हुए हैं। आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप सांगवान ने बताया कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्थर मारने वाला कौन था। यह भी हो सकता है कि तेज गति के कारण पत्थर खुद छिटककर ट्रेन के शीशे को लग गया हो। बहरहाल फिलहाल मामले की जांच गहनता से ही जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS