Rewari : धार्मिक स्थलों के बाहर कड़ा पहरा, घरों पर अता हुई जुम्मे की नमाज

- समुदाय विशेष के खिलाफ पंचायत लगातार पास कर रही प्रस्ताव
- बावल में तोड़ाफोड़ करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, शहर से गांवों तक पुलिस प्रशासन रख रहा पैनी नजर
Rewari : नूंह में हुई हिंसा और आगजनी के बाद छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में माहौल शांतिपूर्ण है, परंतु तनाव की स्थिति पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन की ओर से शहर से लेकर गांंवों तक कड़ी निगाहें रखी जा रही हैं। आशंका इस बात की है कि कहीं अमाजिक तत्व चूक का फायदा उठाकर माहौल खराब न कर दें। शुक्रवार को प्रशासन के आदेशों के अनुसार समुदाय विशेष के लोगों ने अपने घरों पर ही जुम्मे की नमाज अता की। धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की। इसी बीच बावल क्षेत्र में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) की ओर से समुदाय विशेष के लोगों की उनके गांवों में प्रवेश पर पाबंदी के प्रस्ताव लगातार पास किए जा रहे हैं।
तीन-चार स्थानों पर हुई धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी। प्रशासन ने जुम्मे की नमाज घरों से अता करने की अपील की थी, जिस पर समुदाय विशेष के लोगों ने पूरी तरह से अमल किया। पुलिस ने धार्मिक स्थलों के आसपास बेरिकेडिंग की हुई है, ताकि असमाजिक तत्व माहौल खराब करने के लिए उनके पास नहीं जा सकें। मेवात में हुए घटनाक्रम हिंदू संगठनों से लेकर समाज के आम लोगों तक में एक समुदाय विशेष के खिलाफ रोष पनपा हुआ है। लंबे समय से जिले में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों के साथ भाईचारा पूरी तरह कायम है। विरोध बाहर से आकर यहां रहने वाले और गांवों में फेरी लगाकर धंधा करने वाले लोगों से है। ऐसे लोगों पर गांवों में आकर चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन के प्रयास सफल साबित हो रहे हैं। जहां भी विवाद की आशंका होती है, पुलिस तुरंत मोर्चा संभाल लेती है।
पंचायतों के प्रस्ताव लगातार हो रहे पास
ग्राम प्रचायतों ने बाहर से आकर गांवों में फेरी लगाने वाले समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। दो दिन से लगभग एक दर्जन गांवों की पंचायतों ने ऐसे लोगों के गांवों में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पास किए हैं। शुक्रवार को मनेठी, बास व डहीना सहित कई गांवों की पंचायतों ने ऐसे ही प्रस्ताव पास किए हैं। कारोली, नांगल मूंदी व पांच अन्य गांवों की पंचायतों ने एक दिन पूर्व ही प्रस्ताव पास किए थे। इन पंचायतों का तर्क है कि फेरी लगाने वाले और पशु खरीदने वाले लोग गांवों में पशु व चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
गिरफ्तारियों का सिलसिला हुआ शुरू
पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ करने के आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला तेज कर दिया है। सुठानी में धार्मिक स्थल तोड़ने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बावल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धवाना गांव में झोंपडि़यां जलाने के मामले में भी चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की ओर से लगभग आधा दर्जन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। बावल में तोड़फोड़ की घटना के मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें - Jind : पहले नौकरी लगवाने, फिर शादी करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS