Rewari: आज मेन बाजारों में नहीं लग सकेगा संडे बाजार, नगर परिषद की गठित दो टीमें करेंगी निगरानी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: नगर परिषद ने शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाले संडे बाजार को लेकर कमर कस ली है, जिसके लिए नगर परिषद की ओर से दो टीमें गठित की गई है। यह टीमें मुख्य बाजारों में पूरे दिन मौजूद रहकर निगरानी करेंगी। बाजारों में संडे बाजार नहीं लगाने के आदेश डीएमसी सुभिता ढाका की ओर से बाजार एसोसिएशन के प्रधानों के साथ 10 जनवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में दिए गए थे, जिसके बाद 15 जनवरी को आए रविवार को लगे संडे बाजार में अधिकारियों के नहीं आने से व्यवस्था फेल हो गई थी। हालांकि इस दिन कर्मचारी पूरे दिन बाजारों का दौरा करते रहें, जिसके कारण बाजारों में सड़कों से तख्त, सामान व रेहड़ियां गायब रही, लेकिन दुकानों के आग काफी भीड़ जमा हो गई, जिससे बाजार की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई।
यह टीम करेंगी बाजारों की निगरानी
22 जनवरी को बाजारों में लगने वाले संडे बाजार को रोकने के लिए सुबह 8 से 12 की टीम का नेतृत्व सीएसआई संदीप कुमार व इसके बाद शाम 5 बजे तक की टीम की जिम्मेदारी जेई कुशल कुमार संभालेंगे।
ब्रास मार्केट में तय की थी जगह
नगर परिषद की ओर से बाजारों में मुनादी कराकर ब्रास मार्केट में खाली जगह पर संडे बाजार लगाने के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन गत रविवार को दस जगह पर एक भी दुकानदार व फड़ी लगाने वाले नहीं पहुंचे। इसके बाद ब्रास मार्केट एसोसिएशन ने डीएमसी से मिलकर यहां संडे बाजार लगाने पर आपत्ति जताई। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि ब्रास मार्केट में पहले से ही काफी समस्याएं व्याप्त है, जिनका समाधान नहीं हो रहा है। संडे बाजार लगने से यहां और भी व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
नहीं लगने दिया जाएगा संडे बाजार
नगर परिषद ईओ मनोज यादव ने कहा कि बाजारों में संडे बाजार बिल्कुल नहीं लगने दिया जाएगा। बाजार को बंद करना हमारी प्राथमिकता नहीं है। नगर परिषद के ओर से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए गठित टीमें पूरे दिन बाजारों का निरीक्षण करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS