रेवाड़ी की टीम ने मुजफ्फरनगर में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह

रेवाड़ी की टीम ने मुजफ्फरनगर में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह
X
नर्सिंग होम में 40 हजार रुपये में सौदा हुआ था, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सील कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. नाहड़ ( रेवाड़ी )

जिला स्वास्थ्य विभाग पीएनडीटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर में नर्सिंग होम पर छापा मारकर भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भांडाफोड़ किया है। टीम ने छापे के दौरान 40 हजार रुपये भी बरामद किए। मुजफ्फरनगर में भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने एसएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव की अगुवाई में एसएमओ डॉ. सर्वजीत, डॉ. योगेश यादव की टीम गठित कर जांच के लिए नकली महिला तैयार कर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया।

नर्सिंग होम में पहुंचने के बाद 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ तथा महिला का इशारा मिलने के बाद टीम ने छापा मारकर भ्रूण लिंग जांच में प्रयोग होने वाले सामान के साथ अल्ट्रासाउंड मशीन सहित पकड़ा। इस दौरान टीम ने महिला से लिए गए 40 हजार रुपये भी बरामद किए तथा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


Tags

Next Story