Rewari : लीक पेपर से पास हुई युवती काबू, सीएम फ्लाइंग जांच में हुआ था खुलासा

Rewari : थाना कोसली पुलिस ने कुछ साल पहले एचएसएससी की परीक्षा में लीक पेपर (leaked paper) के आधार पर बिजली निगम (Power Corporation) में एलडीसी की परीक्षा पास करने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया। सीएम फ्लाइंग की जांच के बाद पेपर लीक कराने वाले लोगों व युवती के खिलाफ कोसली थाने में केस दर्ज कराया गया।
तत्कालीन सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सूबेसिंह ने बताया कि लिलौढ़ निवासी सचिन अपने मिलने वाले लोगों के साथ सिस्टम हैक करने के बाद पेपर लीक कराने का काम करता रहा। करनाल में हुई यूडीसी की परीक्षा से पहले सचिन ने अपने पास कोचिंग लेने वाले बच्चों को वही प्रश्न पढ़ाए थे, जो परीक्षा में पूछे गए थे। पूजा लीक पेपर के आधार पर टेस्ट पास करने में सफल रही थी। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत 16 नवंबर 2019 को केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पूजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hisar : तस्करी के लिए ट्रक व पिकअप में गौवंश ले जाते पकड़े आरोपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS