Rewari : अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने दिखाया दम, दौड़, जिगजैग बेलेंस व चिनअप की दी परीक्षा

- चरखी दादरी, कनीना, बाढ़डा व बौंदकलां के युवाओं की कल होगी शारीरिक परीक्षा
- अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में दिख रहा उत्साह व जोश
Rewari : अग्निपथ योजना के तहत राव तुलाराम स्टेडियम में सेना भर्ती के दूसरे दिन अटेली व नांगल चौधरी तहसील के युवाओं की शारीरिक परीक्षा हुई। स्टेडियम में सेना भर्ती 17 दिसंबर तक जारी रहेगी। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रिपोटिंर्ग टाइम प्रात: 4 बजे निर्धारित है।
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन अग्निवीर सामान्य ड्यूटी भर्ती में अग्निवीर जीडी श्रेणी में जिला महेंद्रगढ़, तहसील सतनाली और महेंद्रगढ़ के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रन एवं अन्य परीक्षाओं में क्वालीफाई करने वाले योग्य अभ्यर्थियों का शारीरिक चिकित्सकीय परीक्षण भी किया गया। सूबेदार मेजर राजू हैदर ने प्रत्येक दौड़ के प्रथम प्रत्याशी को पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिनमें सतनाली के प्रवीण, महेंद्रगढ़ के हेमंत, सतनाली के शुभम, महेंद्रगढ़ के दीवान व सतनाली के हरशु शामिल थे।
कल चरखी दादरी व कनीना के युवा लेंगे भाग
मंगलवार को अटेली व नांगल चौधरी तहसील के युवाओं की शारीरिक परीक्षा हुई, जिसमें युवाओं ने दौड़, जिग जैग बेलेंस, चिन अप, गड्ढे पार करना सहित कई बाधाओं का टेस्ट दिया। 6 दिसंबर को चरखी दादरी, कनीना, बाढ़डा, बौंदकलां तहसील, 7 दिसंबर को तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढ़डा व बहल तहसील के युवा, 8 दिसंबर को भिवानी व लौहारू के युवा, 9 दिसंबर को बवानी खेड़ा, कोसली व बावल के युवा व 11 दिसंबर को रेवाड़ी तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे। 12 दिसंबर को अगिनीवीर क्लर्क/स्टोर कीपर चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे। इसी प्रकार बुधवार 13 दिसंबर अग्निवीर क्लर्क/स्टोर की महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा, वीरवार 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल/ अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा तथा शनिवार 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो अंबाला जोन सम्मलित होंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा।
उम्मीदवारों के लिए यह दस्तावेज अनिवार्य
उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं की मार्कशीट साथ में लेकर आएं और अग्निवीर सीएलके/एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेकर आएं, मूल निवास स्थायी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ होना चाहिए। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र लाना होगा, जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाण पत्र, एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाण पत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं तथा जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत्त या सेवारत हैं वह उम्मीदवार रिलेशन शिप सर्टिफिकेट साथ लेकर भर्ती के लिए आएं। उम्मीदवारों को रैली मैदान के भीतर किसी भी मोबाइल की अनुमति नहीं है । प्रत्येक दौड़ के प्रथम उम्मीदवार को पुरस्कार दिया जाएगा। उम्मीदवार रैली के दौरान किसी नशा व दवा का प्रयोग न करें। संदिग्ध अभ्यर्थी की जांच के लिए राव तुलाराम परिसर में ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापित की गई है।
यह भी पढ़ें - Jind : नहर पूल पर रोडवेज बस की चपेट में आई युवती, गंभीर रूप से घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS