Rewari : महज दस मिनट के अंदर एक किलोमीटर के दायरे में टूटी दो महिलाओं की चैन

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
अनलॉक के बाद अपराधी बेलगाम हो गए है। अपराधिक (Criminal) वारदातों में कमी लाने के हर दावें की हवा निकलती दिखाई दे रही है। रविवार की दोपहर दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक किलो मीटर के दायरे में दो महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ ली।
दोनों ही वारदातों में दस मिनट का अंतर है। स्चैनिंग की वारदात के बाद साफ नजर आ रहा है कि रात तो छोड़ो दिन में भी कोई सेफ नहीं है। बदमाशों के भीतर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
ताजुब की बात यह है कि एक वारदात मॉडल टाउन थाना से महज कुछ दूरी पर कन्हैया लाल पोसवाल चौक और दूसरी वारदात राजेश पायलट चौक पर पुलिस बूथ के पास हुई। दोनों वारदातों ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दोनों वारदात के बाद एसपी (SP) अभिषेक जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे।
दरअसल, विजय नगर निवासी पूर्व सैनिक अशोक कुमार अपनी बेटी निशा के साथ रविवार दोपहर डॉक्टर के पास चैकअप के लिए गए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद अशोक अपनी बाइक पर वापस घर जा रहे थे।
पीछे बेटी निशा बैठी हुई थी। दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही अशोक ने कन्हैया लाल पोसवाल चौक से अपनी बाइक को विजय नगर की तरफ मोड़ा पीछे से अपाचे बाइक पर आए दो युवकों ने निशा के गले पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चैन तोड़ ली। इससे पहले वह कुछ पाती बदमाशों ने अपनी बाइक को तेजी से घुमाया। निशा के पिता ने बदमाशों की पीछे बाइक दौड़ा दी, लेकिन बदमाशों की स्पार्टस बाइक होने के कारण अशोक काफी दूर तक उनके पीछे तो गए, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए।
सब्जी लेने जा रहे युवक के गले से तोड़ी चैन
इससे करीब 10 मिनट पहले बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी लेने जा रहे एक युवक के गले से सोने की चैन तोड़ ली। सेक्टर-4 निवासी हितेश गुप्ता दोपहर के समय घर से राजेश पायलट चौक पर सब्जी लेने के लिए पैदल जा रहे थे।
चौक पर पहुंचते ही एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली। उसने शोर भी बचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। हितेश ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन तुरंत एक्टिव होते हुए नाकाबंदी नहीं की। यहीं कारण है कि एक किलो मीटर की दूरी पर कुछ देर बाद दूसरी वारदात हो गई।
20 दिन में एक दर्जन वारदातें
पिछले बीस दिनों की बात करें तो जिले में स्चैनिंग की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा वारदातें महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ने की हुई है। बढ़ती वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। शनिवार को ही धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में खरीददारी कर रही एक महिला की सोने की चैन तोड़ ली गई थी। खास बात यह है कि स्नैचिंग की एक भी वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
तीन राइडर तुरंत लगाई गई
वारदात के तुरंत बाद एसपी अभिषेक जोरवाल वारदात स्थल पर खुद पहुंचे। दोनों जगह पर जांच के बाद आसपास पूछताछ भी की। उसके बाद एसपी ने मॉडल टाउन थाना एरिया के बाहरी इलाके में खासकर बाइपास पर पूरे समय के लिए तीन राइडर लगाने के आदेश दिए है। हथियारों से लैस बाइक सवार पुलिसकर्मी पर हर समय गश्त करते हुए नजर आएंगे।
वर्जन
वारदातों को रोकने के लिए हर स्तर पर कदम उठाये जा रहे है। हमनें दोनों सीआईए को पूरी तरह एक्टिव मोड पर किया हुआ है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मॉडल टाउन थाना एरिया में हुई दोनों वारदातों के बाद वहां तीन अतिरिक्त राइडर लगाने के भी आदेश दिए है। - अभिषेक जोरवाल, एसपी, रेवाड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS