Rewari : बस में महिला से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन

Rewari : बस में महिला से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
X
  • बस को पुलिस थाने में किया इम्पाउंड, शिकायत के लिए महिला का इंतजार
  • बस में कंडेक्टर ने महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जड़ा था थप्पड़

Rewari : धारूहेड़ा से गुरूग्राम जा रही एक प्राइवेट बस में किराए को लेकर महिला के साथ कंडेक्टर ने दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस को थाने में इंपाउंड कर लिया। बस चालक और परिचालक को भी हिरासत में लिया गया है। शिकायत के लिए पुलिस को महिला का इंतजार है।

प्राइवेट बस में गुरूग्राम के बिलासपुर जा रही दो महिलाओं में से एक का कंडेक्टर के साथ किराए को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कंडेक्टर ने महिला के साथ हाथापाई करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। उसकी साथी महिला ने विरोध किया तो कंडेक्टर ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। बाद में दोनों को बस से भी उतार दिया। बस में हुए घटनाक्रम को किसी कॉलेज स्टूडेंट ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो के आधार पर बस की पहचान करते हुए पुलिस ने बस थाने बुलाकर इंपाउंड कर दी। पुलिस ने चालक और परिचालक को भी थाने में बैठा लिया, लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। पुलिस केस दर्ज करने के लिए महिला से शिकायत का इंतजार कर रही है।

बचाव के लिए आगे नहीं आए यात्री

सवारियों से खचाखच भरी बस में जब कंडेक्टर महिला के साथ हाथापाई कर रहा था, तो सभी यात्री चुपचाप तमाशा देख रहे थे। किसी भी यात्री ने परिचालक का विरोध नहीं किया। महिला की ओर से भी पुलिस थाने में घटना के बाद शिकायत दर्ज नहीं कराई। कई प्राइवेट बसों में मालिकों ने ऐसे कंडेक्टर लगाए हुए हैं, जो आए दिन यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के साथ भी आधे किराए को लेकर दुर्व्यवहार किया जाता है, लेकिन बस मालिक ऐसे कंडेक्टरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते।

वीडियो वायरल होते ही लिया एक्शन

एसपी दीपक सहारण ने बताया कि महिला के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होते ही एसएचओ को बस की पहचान करते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। बस को थाने में इंपाउंड किया जा चुका है। महिलाओं से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें - Rewari : चाकू व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, 2 भाइयों की हालत गंभीर

Tags

Next Story